‘एयरलिफ्ट” आपको भारतीय होने पर गर्व कराएगी : अक्षय कुमार
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत में बसे भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने के सबसे बडे अभियान पर आधारित है और यह हर किसी को गौरवान्वित महसूस कराने वाली फिल्म होगी. इस फिल्म को लेकर अक्षय खासा उत्साहित हैं. उन्होंने ट्वीट […]
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत में बसे भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने के सबसे बडे अभियान पर आधारित है और यह हर किसी को गौरवान्वित महसूस कराने वाली फिल्म होगी. इस फिल्म को लेकर अक्षय खासा उत्साहित हैं.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘एयरलिफ्ट, एक सच्ची कहानी जो आपको भारतीय होने का गर्व कराएगी. 22 जनवरी को रिलीज हो रही है.’
.@AirliftFilm, a true story that will make you #ProudToBeIndian! #Jan22 pic.twitter.com/4akHkbXYtJ
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 29, 2015
इस फिल्म का निर्देशन राजा कृष्णा मेनन ने किया है. इसमें निमरत कौर और पूरब कोहली भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. अक्षय इस फिल्म के अलावा इस साल हाउसफुल 3, रोबोट 2 और रुस्तम में भी नजर आयेंगे.