2015 : जानें इस साल के 10 बेस्‍ट डायलॉग्‍स के बारे में

इस साल कई बॉलीवुड फिल्‍में रिलीज हुई और दर्शकों के जेहन में बस गई. कुछ फिल्‍मों ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की और कुछ ने औसत कमाई की. लेकिन बात अगर फिल्‍मों की हो रही हो तो भला फिल्‍मों के डायलॉग्‍स को कैसे नजरअंदाज किया जा सकता है. ये डायलॉग्‍स दर्शकों की दिमाग पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 4:54 PM

इस साल कई बॉलीवुड फिल्‍में रिलीज हुई और दर्शकों के जेहन में बस गई. कुछ फिल्‍मों ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की और कुछ ने औसत कमाई की. लेकिन बात अगर फिल्‍मों की हो रही हो तो भला फिल्‍मों के डायलॉग्‍स को कैसे नजरअंदाज किया जा सकता है. ये डायलॉग्‍स दर्शकों की दिमाग पर रह जाते हैं और देर-सवेर जुबान पर ही जाते हैं. इस साल भी कुछ डायलॉग्‍स ने खास सुर्खियां बटोरी. जानें इस साल के 10 बेस्‍ट डायलॉग्‍स

1. हम शरीफ क्‍या हुए पूरी दुनियां ही बदमाश बन गई. (दिलवाले)

2. बाजीराव ने मस्‍तानी से मोहब्‍बत की है अय्याशी नहीं. (बातीराव मस्‍तानी)

3. हम थोड़े बेवफा क्‍या हुए आप तो बदचलन हो गये. (तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स)

4. मैं मोना, मोना डार्लिंग…तो मैं आपको मोना कहूं या डार्लिंग. (तमाशा)

5. आज के बाद अपना चेहरा मत दिखाना, जान ले लू्गा. (दिलवाले)

6. तेरी अम्‍मा ने जिसके बारे में नहीं बताया मैं तेरा वो बाप हूं. (जज्‍बा)

7. प्राब्‍लम ये है कि वो एक लड़की है…सोने से पहले बात करनी है सोने के बाद बात करनी है. भई दिन पूरा नहीं पड़ता क्‍या…भाई सोने से पहले आदमी दो मिनट चैन से लेट नहीं सकता क्‍या. और क्‍या है ये टॉक मी टू स्‍लीप. चलो मैं इन्‍हें सुलाने के लिए ये भी करने को राजी हूं. लेकिन रात में सोते-सोते सुबह कौन सी ऐसी भयानक घटना घट गई कि उठने के साथ ही इन्‍हें फिर से बात करनी है.

8. दिल तो हर किसी के पास होता है लेकिन सब दिलवाले नहीं होते. (दिलवाले)

9. 50-50 कोस दूर जब कोई रिश्‍वत लेता है तो सब कहते हैं मत ले वरना गब्‍बर आ जायेगा. (गब्‍बर इज बैक)

10. रिश्‍तों में भरोसा और मोबाइल में नेटवर्क न हो तो लोग गेम खेलने लगते हैं. (जज्‍बा)

Next Article

Exit mobile version