मुंबई : बॉलीवुड में छह साल पूरे कर चुकी अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का कहना है कि उन्हें अभी भी बालीवुड में बाहरी व्यक्ति की तरह महसूस होता हैं. अपने फिल्मी करियर में सफलता और असफलता दोनों का स्वाद चख चुकी अदिति ने बॉलीवुड में खुद अपनी पहचान बनाई है उनके परिवार का दूर दूर तक बॉलीवुड से कोई लेना देना नहीं है.
अदिति की पहली फिल्म ओमप्रकाश मेहरा की ‘दिल्ली 6′ थी लेकिन उन्हें पहचान सुधीर मिश्रा की ‘ये साली जिंदगी’ में निभाए उनके किरदार से मिली. अदिति ने कहा, ‘मैं कई मायनों में अभी भी बाहरी व्यक्ति की तरह महसूस करती हूं. जैसे सोशल मीडिया पर मुझे लगता है कि औरों की तरह मेरा कोई सहयोगी नहीं है. जब मैं सोशल मीडिया पर कुछ भी साझा करती हूं तो कुछ लोग मेरा समर्थन करते हैं जो बेहद अच्छा है. लेकिन औरों के पास उनके भाई बहन, दोस्त, अंकल, आंटी का समर्थन होता है.’
उन्होंने कहा, ‘उन्हें अपने सहयोगियों को किसी भी काम के लिए बस एक संदेश भेजना होता है और वे उनके समर्थन में सामने आ जाते हैं. जो स्वभाविक भी है इसलिए मुझे कभी इस बात पर गुस्सा भी नहीं आता. मुझे पता है कि लंबे समय के लिए ये आपके पक्ष में काम भी नहीं करता लेकिन आज की डिजिटल दुनिया में यह आवश्यक भी है.’
‘लंदन पेरिस न्यूयॉर्क’ की 29 वर्षीया अभिनेत्री ने कहा कि बिना किसी बडे अभिनेता के सहयोग और बिना किसी प्रोडक्शन हाउस के सहारे उन्होंने खुद कडी मेहनत के दम पर फिल्मों में काम पाया है.