करीना ने कैटरीना को भाभी कहा

पिछले दिनों बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर के साथ बिकिनी में मस्ती करते हुए सुर्खियों में आयी कैटरीना कैफ एक बार फिर से चर्चाओं मे हैं. लेकिन इस बार कैटरीना को सुर्खियों मे लाने वाले रणबीर कपूर नहीं बल्कि उनकी चचेरी बहन करीना कपूर है. करीना ने रणबीर-कैटरीना के सारे राज खोलते हुए कैटरीना को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2013 7:57 AM

पिछले दिनों बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर के साथ बिकिनी में मस्ती करते हुए सुर्खियों में आयी कैटरीना कैफ एक बार फिर से चर्चाओं मे हैं. लेकिन इस बार कैटरीना को सुर्खियों मे लाने वाले रणबीर कपूर नहीं बल्कि उनकी चचेरी बहन करीना कपूर है. करीना ने रणबीर-कैटरीना के सारे राज खोलते हुए कैटरीना को भाभी कहकर पुकारा. दरअसल, मामला कुछ इस तरह का है. करीना जल्द ही करण जौहर के शो कॉफी विद करण में नजर आयेंगी. इस शो में करीना अकेली नहीं होंगी, बल्कि उनके साथ उनके भाई रणबीर कपूर भी होंगे.

सूत्रों के मुताबिक, करन ने शो के दौरान करीना से दिलचस्प बातें पूछी. करण ने जब करीना से कैटरीना के बारे में पूछा तो करीना ने सारे राज खोलते हुए पर्दा उठा दिया. करीना ने कैटरीना को अपनी भाभी कहकर पुकारा. कॉफी विद करण के रैपिड फायर राउंड में करीना से जब करण ने पूछा कि अगर वो किसी के साथ समलैंगिक रिश्ता बनाना चाहेंगी तो वो कौन होगी! इस सवाल के जवाब में सैफ अली खान की बेगम कहती हैं कि मैं नहीं जानती, मेरी भाभी के साथ ये ज्यादा कंफर्टेबल रहेगा. कुल मिलाकर करीना का इशारा कैटरीना कैफ की तरफ साफ था.

आपको बता दें कि पिछले दिनों करण जौहर ने एक पार्टी का आयोजन किया था जिसमें ये तीनों पार्टी में आये थे. जिसमें ये तीनों काफी समय साथ-साथ थे. रणबीर-कैटरीना ने पार्टी में एक दूसरे के साथ काफी अच्छा समय व्यतीत किया.

Next Article

Exit mobile version