बॉलीवुड कॉमेडियन राजपाल यादव पहुंचे जेल
नयी दिल्ली :दिल्ली हाईकोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं. दिल्ली के एक उद्यमी ने राजपाल और उनकी पत्नी पर पांच करोड़ रुपये वापस न करने का आरोप लगाया था और न्यायालय ने इस मामले के तथ्य छुपाने के आरोप में उन्हें पुलिस हिरासत […]
नयी दिल्ली :दिल्ली हाईकोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं. दिल्ली के एक उद्यमी ने राजपाल और उनकी पत्नी पर पांच करोड़ रुपये वापस न करने का आरोप लगाया था और न्यायालय ने इस मामले के तथ्य छुपाने के आरोप में उन्हें पुलिस हिरासत में भेजा है.
न्यायमूर्ति एस मुरालीधर ने यादव और उनकी पत्नी को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया था क्योंकि दोनों पूर्व में अदालत में पेश नहीं हुए थे. यादव और राधा अपने छोटे बच्चे के साथ अदालत में पेश हुए.
मामले की सुनवाई कर रही अदालत ने यादव द्वारा सोमवार को दायर शपथपत्र पर आपत्ति जताई जिसे कथित रूप से गलत ढंग से तैयार किया गया था और इस पर उनकी पत्नी के जाली हस्ताक्षर थे.अभिनेता की इस हरकत से नाराज अदालत ने उन्हें 10 दिन के लिए जेल भेजने का आदेश दिया. इसके साथ ही उनकी पत्नी को अदालत उठने तक रजिस्ट्रार जनरल के कार्यालय में रखने का आदेश दिया गया.
न्यायमूर्ति मुरलीधर ने कहा कि यादव को 10 दिनों के सामान्य कारावास की सजा सुनाई जाती है. जहां तक प्रतिवादी नंबरर तीन (यादव की पत्नी) की बात है तो अदालत उन्हें लेकर नरम रख अपना रही है क्योंकि उनके पास एक छोटा बच्चा है. उन्हें कार्यालय के (आज) बंद होने तक रजिस्ट्रार जनरल के कमरे में रखा जाएगा.