मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और ‘पीके’ में उनकी सह अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को एक सर्वेक्षण में ‘हॉटेस्ट वेजिटेरियन ऑफ 2015′ चुना गया है. आमिर और अनुष्का को 2015 में शाकाहारी भोजन को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए पेटा ने शीर्ष शख्सियत चुना है.
उन्होंने शाकाहारी शख्सियत अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, कंगना रानावत, शाहिद कपूर, आर माधवन और धनुष को पछाड दिया है. पेटा ने बताया, ‘आमिर और अनुष्का फिट शाकाहारी के आदर्श उदाहरण हैं औैर वे अपने हजारों प्रशंसकों को शाकाहारी खाना खाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.’
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पीके’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी. फिल्म में अनुष्का ने एक पत्रकार और आमिर ने एक एलियन की भूमिका निभाई थी. आमिर फिलहाल आगामी फिल्म ‘दंगल’ की शूटिंग कर रहे हैं जिसमें वे एक रेसलर की भूमिका में नजर आयेंगे. वहीं अनुष्का करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में दिखाई देंगी.