क्यों नंदिश-रश्मि ने किया अलग होने का फैसला ?
टीवी जगत का चर्चित कपल नंदिश संधु और रश्मि देसाई ने अलग होने का फैसला कर लिया है. पिछले कुछ दिनों से दोनों के रिश्तों में सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. दोनों ने इस रिश्ते का फिर से संवारने की कोशिश की लेकिन दोनों फिर से करीब नहीं आ पाये. दोनों की मुलाकात पॉपुलर […]
टीवी जगत का चर्चित कपल नंदिश संधु और रश्मि देसाई ने अलग होने का फैसला कर लिया है. पिछले कुछ दिनों से दोनों के रिश्तों में सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. दोनों ने इस रिश्ते का फिर से संवारने की कोशिश की लेकिन दोनों फिर से करीब नहीं आ पाये. दोनों की मुलाकात पॉपुलर टीवी शो ‘उतरन’ के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों ने एकदूसरे को डेट करना शुरु कर दिया था.
डेटिंग के बाद दोनों ने वर्ष 2012 में शादी कर ली. कुछ महीनों तक दोनों का रिश्ता ठीकठाक चला लेकिन दोनों एकदूसरे की आदतों से परेशान थे. रिश्तों में खटास आने के बाद भी दोनों ने इस रिश्ते को संभालकर आगे बढ़ने की कोशिश की लेकिन नतीजा नकारात्मक ही रहा. बाद में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला कर लिया. वहीं खबरों के अनुसार तलाक की अर्जी दायर करने के बाद पिछले तीन महीनों से दोनों अलग रह रहे हैं.
वहीं एक इंटरव्यू में दिये गये अपने बयान में रश्मि ने कहा,’ तलाक की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. हमने इस रिश्ते को संभालने की बहुत कोशिश की लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. अगर दो लोग एकदूसरे से खुश नहीं है तो अलग हो जाना ही बेहतर है. इसलिये हमने तलाक लेने का फैसला किया.’
हाल ही में डांस रियेलिटी शो ‘नच बलिये’ के सीजन 7 में दोनों ने अपने बनते-बिगड़ते रिश्तों के बारे में खुलकर बात की थी. साथ ही यह भी कहा था कि यह शो हमदोनों को करीब लाने में काफी मदद कर रहा है.