20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAN 2016 : बॉक्‍स ऑफिस पर टकरायेंगी ये फिल्‍में

नये साल की शुरुआत हो चुकी है और सिनेप्रेमी भी बॉलीवुड फिल्‍मों का इंतजार कर रहे हैं. इस साल जनवरी में कई फिल्‍में रिलीज होंगी जो बॉक्‍स ऑफिस पर एकदूसरे को टक्‍कर देंगी. इस माह महानायक अमिताभ बच्‍चन, ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार, सन्‍नी देओल जैसे कई सुपरस्‍टार्स की फिल्‍में रिलीज होगी. सिनेमाघरों में किसका दबाव होगा […]

नये साल की शुरुआत हो चुकी है और सिनेप्रेमी भी बॉलीवुड फिल्‍मों का इंतजार कर रहे हैं. इस साल जनवरी में कई फिल्‍में रिलीज होंगी जो बॉक्‍स ऑफिस पर एकदूसरे को टक्‍कर देंगी. इस माह महानायक अमिताभ बच्‍चन, ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार, सन्‍नी देओल जैसे कई सुपरस्‍टार्स की फिल्‍में रिलीज होगी. सिनेमाघरों में किसका दबाव होगा और कौन सी फिल्‍म दर्शकों को ज्‍यादा पसंद आयेगी यह तो फिल्‍म रिलीज होने के बाद ही पता चल पायेगा. जानें जनवरी में कौन सी फिल्‍में होगी रिलीज.

1. वजीर (8 जनवरी) : इस फिल्‍म में महानायक अमिताभ बच्‍चन, फरहान अख्‍तर और अदिति राव हैदरी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म के निर्देशक बिजॉय नांबियार और निर्माता विधू विनोद चोपड़ा हैं. फिल्‍म में जॉन अब्राहम मेहमान भूमिका में हैं.

2. चॉक एंड डस्‍टर (15 जनवरी) : टीचर और स्टूडेंट्स पर बेस्ड पर आधारित इस फिल्‍म में जूही चावला, शबाना आजमी और उपासना सिंह टीचर की भूमिका में नजर आयेंगी. फिल्‍म में दिव्या दत्ता, अनूप सोनी और आर्य बब्‍बर भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

3. घायल वंस अगेन (15 जनवरी) : इस फिल्‍म में सन्‍नी देओल मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे. यह सुपरहिट फिल्‍म ‘घायल’ की सीक्‍वल है. फिल्‍म में सन्नी देओल और मीनाक्षी शेषाद्री मुख्‍य भूमिका में थे.

4. एयरलिफ्ट (22 जनवरी) : इस फिल्‍म में अक्षय कुमार, निमरत कौर और पूरब कोहली मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत में बसे भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने के सबसे बड़े अभियान पर आधारित है. फिल्‍म का निर्देशन राजा कृष्णा मेनन ने किया है.

5. क्‍या कूल है हम 3 (22 जनवरी) : बालाजी मोशन पिक्चर्स की आनेवाली फिल्‍म ‘क्‍या कूल है हम 3’ में अभिनेत्री मंदाना करीमी, आफताब शिवदसानी और तुषार कपूर भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म अपने बोल्‍ड कंटेट के कारण लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. यह अक्षय कुमार की ‘एयरलिफ्ट’ को टक्‍कर देंगी.

6. मस्‍तीजादे (29 जनवरी) : अभिनेत्री सनी लियोन अपनी फिल्‍म ‘मस्‍तीजादे’ से दर्शकों को हैरान करती नजर आयेंगी. फिल्‍म में सनी लियोन डबल रोल में हैं. फिल्‍म में तुषार कपूर और वीरदास मुख्य भूमिका में हैं.

7. साला खड़ूस (29 जनवरी) : बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन अपने सिंपल लुक से निकलकर धमाकेदार किरदार के साथ इंट्री करनेवाले हैं. फिल्‍म में उन्‍होंने बोल्‍ड करेक्‍टर निभाया है. राजकुमार हिरानी के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में एक सख्त बॉक्सिंग कोच की भूमिका अदा कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें