मेरे अंदर प्रतिस्पर्धा वाली प्रवृत्ति नहीं : फरहान अख्तर
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर का कहना है कि वह एक नंबर वाली बात में विश्वास नहीं रखते और ना ही फिल्म इंडस्टरी में किसी को चुनौती देने की उनकी मंशा है. फरहान की जल्द ही ‘वजीर’ फिल्म आने वाली है. इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन की भी महत्वपूर्ण भूमिका है. यह एक संस्पेंस […]
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर का कहना है कि वह एक नंबर वाली बात में विश्वास नहीं रखते और ना ही फिल्म इंडस्टरी में किसी को चुनौती देने की उनकी मंशा है. फरहान की जल्द ही ‘वजीर’ फिल्म आने वाली है. इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन की भी महत्वपूर्ण भूमिका है. यह एक संस्पेंस थ्रिलर फिल्म होगी. फिल्म में अदिति राव हैदरी भी नजर आयेंगी.
अख्तर ने कहा, ‘मेरे अंदर यह प्रतिस्पर्धा वाली प्रवृत्ति नहीं है जहां मुझे दूसरों से बेहतर करने की चाह हो। मैं उम्मीद करना हूं कि हर कोई अच्छा काम करे क्योंकि एक अभिनेता के तौर पर सबके लिए स्थान है. मेरा मानना है कि सब अच्छा करते हैं.’
उन्होंने कहा कि वह चूहा-बिल्ली की दौड में विश्वास नहीं रखते जहां प्रथम, द्वितीय या तृतीय आना होता है. वह उम्मीद करते हैं कि वे सभी हर किसी को सहयोग एवं प्रेरित करते हैं उनके काम के लिए. इसलिए इंडस्टरी में उनके अधिकतर दोस्त आपस में बॉक्स ऑफिस के आंकडों के बारे में बात नहीं करते. हम प्रस्तुति की बात करते हैं.