13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें 2015 की 10 विवादित फिल्‍में

वर्ष 2015 में संजय लीला भंसाली की ‘बाजीराव मस्‍तानी’, सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ और अक्षय कुमार की ‘बेबी’ जैसी कई सुपरहिट फिल्‍में रिलीज हुई. लेकिन इन फिल्‍मों को कई विवादों का भी सामना करना पड़ा. इन फिल्‍मों ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की लेकिन कहीं न कहीं विवादों में भी आई. विवादों में […]

वर्ष 2015 में संजय लीला भंसाली की ‘बाजीराव मस्‍तानी’, सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ और अक्षय कुमार की ‘बेबी’ जैसी कई सुपरहिट फिल्‍में रिलीज हुई. लेकिन इन फिल्‍मों को कई विवादों का भी सामना करना पड़ा. इन फिल्‍मों ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की लेकिन कहीं न कहीं विवादों में भी आई. विवादों में फंसने के कारण इन फिल्‍मों की कमाई पर भी असर पड़ा. जानें वर्ष 2105 की 10 फिल्‍मों के बारे में जो किसी न किसी वजहों से विवादों में फंसी और सुर्खियों में रही.

1. बाजीराव मस्‍तानी : फिल्‍म पेशवा बाजीराव और उनकी दूसरी पत्नी मस्‍तानी की प्रेमकहानी पर आधारित थी. फिल्‍म में रणवीर सिंह ने पेशवा बाजीराव, दीपिका पादुकोण ने मस्‍तानी और प्रियंका चोपडा ने काशीबाई का किरदार निभाया था. बाजीराव के एक वंशज द्वारा फिल्म में दिवंगत पेशवा और उनकी पत्नियों काशीबाई और मस्तानी के किरदार के चित्रण और ऐेतिहासिक तथ्यों में ‘हेरफेर’ किए जाने का आरोप लगाने के कारण फिल्म रिलीज से पहले से ही विवादों के घेरे में आ गई की. फिल्‍म के पहले ही शो को रद्द कर दिया गया था और कई सिनेमाघरों में तोड़-फोड़ भी की गई थी.

Undefined
जानें 2015 की 10 विवादित फिल्‍में 2

2. दिलवाले : शाहरुख खान ने अपने जन्‍मदिन के मौके पर सहिष्‍णुता को लेकर बयान दिया था इसी बयान के विरोध में ‘शाहरुख खान मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाए गये. वे लोग ‘असहिष्णुता’ के मुद्दे पर शाहरुख की टिप्पणी को लेकर फिल्म का विरोध कर रहे थे. मध्य प्रदेश में भी ‘दिलवाले’ फिल्म को प्रदर्शन के पहले ही दिन दक्षिणपंथी समूहों के विरोध का सामना करना पडा, जिसके चलते भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर सहित कई जिलों में फिल्म का प्रदर्शन प्रभावित हुआ. फिल्‍म में शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन और कृति शैनन भी मुख्‍य भूमिका में थे.

3. बजरंगी भाईजान : कबीर खान निर्देशित और सलमान खान अभिनीत फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ उस वक्‍त विवादों में आ गई थी जब एक पाकिस्‍तानी कव्‍वाली गायक अमजद साबरी ने आरोप लगाया था कि उनके पिता के गाये इस कव्‍वाली को बिना अनुमति के फिल्‍म में शामिल किया गया है. अमजद ने कहा था कि फिल्‍म में उनके दिवंगत पिता गुलाम फरीद साबरी के गाये कव्‍वली ‘भर दो झोली’ को बिना अनुमति के फिल्‍म में शामिल किया गया है. फिल्‍म में सलमान के अलावा करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और हर्षाली मल्‍होत्रा ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

4. फैंटम : कैटरीना कैफ और सैफ अली खान स्‍टारर फिल्‍म ‘फैंटम’ उस समय विवादों में घिर आई जब जमात उद दावा (जेयूडी) प्रमुख हाफिज सईद ने ‘फैंटम’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करते हुए आरोप लगाया था कि इसकी विषयवस्तु पाकिस्तान को बदनाम करने वाली है. अपने वकील ए के डोगर के जरिए सईद ने दलील दी है कि भारतीय फिल्म में ‘पाकिस्तान और जेयूडी के खिलाफ जहर भरा हुआ है.’ फिल्‍म 26/11 मामले पर आधारित थी.

5. मांझी द माउंटेन मैन : फिल्‍म के निर्देशक केतन मेहता उस समय विवादों में आ गये जब उन्हें एक कानूनी नोटिस मिला है जिसमें कहा गया है कि एक व्यक्ति के पास इस विषय पर फिल्म बनाने का अधिकार है. कई महीनों की लडाई के बाद हमने मुकदमा जीता है और अब फिल्म रिलीज हो रही है. इस फिल्म को बनाना पहाड बनाने जैसा था. साथ ही यह फिल्‍म ऑनलाइन लीक हो गई थी जिसके कारण इस फिल्‍म की कमाई पर फर्क पड़ा. फिल्‍म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी और राधिका आप्‍टे ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

6. आई लव न्‍यूयार्क : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने आने वाली फिल्म ‘आई लव न्यूयार्क’ की रिलीज रोकने के लिए निर्माता कंपनी टी-सीरिज को एक कानूनी नोटिस भिजवाया. कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा, निर्माता को यह महसूस करना चाहिए. किसी परित्यक्त फिल्म को काफी देर से रिलीज कर वह जानबूझकर मेरी मुवक्किल (कंगना) का नाम और छवि प्रभावित करेंगे जो नैतिक रुप से गलत है. अपने नोटिस में मैंने उनसे उक्त फिल्म की रिलीज रोकने के लिए कहा है क्योंकि मेरी मुवक्किल को कई बार मौखिक रुप से यह भरोसा दिया गया था.

7. डर्टी पॉलिटिक्‍स : फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ उस वक्‍त विवादों में घिर आई थी जब फिल्‍म का फर्स्‍टलुक जारी हुआ था. इस पोस्टर में मल्लिका तीन रंगों वाले राष्ट्रीय ध्वज में लिपटी हुई नजर आई थी. हैदराबाद उच्च न्यायालय ने एक जनहित याचिका पर मल्लिका और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया था. यह याचिका उनके फिल्‍म के पोस्टर को लेकर दायर की गई थी. फिल्‍म में मल्लिका के अलावा ओम पुरी और आशुतोष राणा जैसे कई कलाकारों ने काम किया था.

8. धर्म संकट में : अभिनेता नसीरूद्दीन शाह और परेश रावल की आने वाली फिल्म ‘धर्म संकट में’ रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर आई थी. फिल्म के एक पोस्टर को लेकर विवाद हुआ जो बाद में बदल दिया गया था. पोस्टर में अन्नू कपूर ने एक टोपी पहन रखी थी जो कि मुस्लिम कम्युनिटी की टोपी से मिलती जुलती लग रही थी. इस पर उठे सवाल के बाद प्रॉडक्शन हाउस ने इसे पोस्टर से हटा दिया था और दूसरा पोस्टर रिलीज किया था.

9. एमएसजी : ‘एमएसजी’ फिल्‍म निर्माण के बाद से ही विवादों में घिर आई थी. फिल्‍म को सेंसर बोर्ड ने पास करने से मना कर दिया था. इसके बाद फिल्‍म को रिवाइजिंग कमेटी के पास भेजा गया था लेकिन वहां से भी फिल्‍म को निराशा की हाथ लगी. इसके बाद फिर सेंसर के ट्रिब्यूनल को फिल्‍म दिखाई गई, जिसने फिल्‍म को सर्टिफिकेट तो दे दिया लेकिन इसके बाद सेंसर बोर्ड की प्रमुख लीला सैमसन सहित सेंसर बोर्ड के ही एक दर्जन सदस्‍यों ने इस्‍तीफा दे दिया था. इसके अलावा देश के कई हिस्‍सों में फिल्‍म का जमकर विरोध भी किया गया. वहीं पंजाब में फिल्‍म को प्रतिबंधित कर दिया गया.

10. बेबी : अक्षय कुमार अभिनीत फिल्‍म ‘बेबी’ को पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने इसके रिलीज की अनुमति देने से इनकार कर दिया था. इस्लामाबाद और कराची के सेंसर बोर्डों ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था क्योंकि उनका मानना था कि यह फिल्‍म मुस्लिमों की नकारात्मक छवि पेश करती है और फिल्म के नकारात्मक किरदारों के नाम भी मुस्लिम ही है. पाकिस्‍तान सेंसर बोर्ड ने फिल्‍म को पाकिस्तान-विरोधी बताया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें