अमिताभ ने जताई उम्मीद पर्दे पर साथ दिखेंगे आराध्या-अबराम

मुंबई : हिन्दी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन को उम्मीद है कि उनकी पोती आराध्या और अभिनेता शाहरुख खान के बेटे अबराम बडे होने पर साथ काम करेंगे. गौरतलब है कि हाल में एक कार्यक्रम में शाहरुख से जब रणबीर-दीपिका, रणवीर-दीपिका, आलिया-सिद्धार्थ और फवाद-सोनम के बीच सर्वश्रेष्ठ जोडी का चयन करने के लिए कहा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 11:27 AM

मुंबई : हिन्दी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन को उम्मीद है कि उनकी पोती आराध्या और अभिनेता शाहरुख खान के बेटे अबराम बडे होने पर साथ काम करेंगे. गौरतलब है कि हाल में एक कार्यक्रम में शाहरुख से जब रणबीर-दीपिका, रणवीर-दीपिका, आलिया-सिद्धार्थ और फवाद-सोनम के बीच सर्वश्रेष्ठ जोडी का चयन करने के लिए कहा गया तो उन्होंने इसके लिए आराध्या-अबराम का नाम लिया.

हालांकि ‘दिलवाले’ में शाहरुख के साथ काम करने वाली अभिनेत्री काजोल ने शाहरुख से असहमति जताते हुए कहा कि अबराम आराध्या से छोटा है तो इसपर अभिनेता ने कहा ‘प्यार की कोई उम्र नहीं होती.’ अमिताभ से इसके बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘उनके मुंह में घी शक्कर और दूध मलाई.’

महानायक यहां अपनी आगामी फिल्म ‘वजीर’ से जुडे एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. ‘वजीर’ में अमिताभ के साथ फरहान अख्तर और अदिति राव हैदरी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म आठ जनवरी को रिलीज होगी. फिल्‍म में बिग बी ने एक‍ विकलांग व्‍यक्ति का किरदार निभाया है. फिल्‍म मं जॉन अब्राहम मेहमान भूमिका में हैं.

Next Article

Exit mobile version