B”DAY SPECIAL : अमिताभ की रील लाईफ ”मां” निरूपा राय के बारे में जानें 10 बातें
फिल्म ‘दीवार’ का डायलॉग ‘मेरे पास मां है’ सुनते ही निरूपा राय का चेहरा आंखों के सामने घूमने लगता है. अभिनेत्री निरूपा राय एक ऐसी अभिनेत्री थी जिन्होंने पर्दे पर मां के चरित्र को बखूबी जीया. उन्होंने कई बॉलीवुड स्टार्स की मां का किरदार निभाया और अपनी अभिनय से दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी. उनकी […]
फिल्म ‘दीवार’ का डायलॉग ‘मेरे पास मां है’ सुनते ही निरूपा राय का चेहरा आंखों के सामने घूमने लगता है. अभिनेत्री निरूपा राय एक ऐसी अभिनेत्री थी जिन्होंने पर्दे पर मां के चरित्र को बखूबी जीया. उन्होंने कई बॉलीवुड स्टार्स की मां का किरदार निभाया और अपनी अभिनय से दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी. उनकी एक्टिंग अतनी दमदार थी कि उनके द्वारा निभाये गये इमोशनल सीन को देखकर दर्शकों की आंखों में आंसू आ जाते थे. जानें उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें…
1. निरूपा रॉय का जन्म 4 जनवरी 1931 को एक मध्यमवर्गीय गुजराती परिवार में हुआ था. उनकी शादी मात्र 15 साल की उम्र में राशनिंग विभाग के कर्मचारी कमल रॉय से हो गई थी.
2. फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले निरूपा ने अपना नाम बदल दिया था. उनका वास्तविक नाम कोकिला था. उनकी अभिनेत्री श्यामा से घनिष्ठ मित्रता थी.
3. फिल्म निर्देशक बी.एम.व्यास अपनी फिल्म के लिए एक नये चेहरे की तलाश कर रहे थे. निरूपा के पति को फिल्मों में आने का बेहद शौक था. दोनों पति-पत्नी बी.एम.व्यास से मिलने गये लेकिन उन्होंने यह कहकर उन्हें मना कर दिया कि वो हीरो बनने लायक नहीं है वे चाहे तो उनकी पत्नी (निरूपा रॉय) को हीरोइन के तौर पर ले सकते हैं.
4. निरूपा ने ‘रनकदेवी’ फिल्म के लिए 150 रुपए माह पर काम करने के लिए हाँ बोल दिया था. इसी साल उन्होंने वर्ष 1949 में आई पहली हिंदी फिल्म ‘हमारी मंजिल’ में भी काम किया था.
5. उन्होंने 1940-50 के दशक में कई पौराणिक पात्रों को पर्दे पर साकार किया. उनकी देवी भूमिकाओं को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था.
6. वर्ष 1951 में निरूपा ने फिल्म ‘हर हर महादेव’ में नजर आई थी. फिल्म में उन्होंने मां पार्वती की भूमिका निभाई थी.
7. निरूपा रॉय ने पर्दे पर ‘मां’ के किरदार को बखूबी जीया. फिल्मों में दमदार अभिनय निभाने के लिए उन्हें तीन बार सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार दिया जा चुका है.
8. साल 1953 में रिलीज हुई फिल्म ‘दो बीघा जमीन’ उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक मानी जाती है. विमल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उन्होंने एक किसान की पत्नी का किरदार निभाया था.
9. वर्ष 1975 में रिलीज हुई फिल्म ‘दीवार’ निरूपाकी खास फिल्मों में से एक मानी जाती है. फिल्म में उन्होंने अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की मां का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘खून पसीना’, ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘सुहाग’, ‘गिरफ्तार’ और ‘मर्द’ में अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया था.
10. अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाली अभिनेत्री 13 अक्टूबर 2004 को इस दुनियां को अलविदा कह गई.