…तो इस ”जिगरी दोस्‍त” से सुशांत सिंह ने तोड़ दी दोस्‍ती

नये साल पर लोग नये संकल्‍प लेते हैं और उन्‍हें पूरा करने की कोशिश करते हैं. वहींनये साल के मौके परबॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने स्‍मोकिंग से तौबा कर ली है. सुशांत ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि ‘जिगरी दोस्‍त के साथ ये सफर यहीं खत्‍म होता है और मैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 1:19 PM

नये साल पर लोग नये संकल्‍प लेते हैं और उन्‍हें पूरा करने की कोशिश करते हैं. वहींनये साल के मौके परबॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने स्‍मोकिंग से तौबा कर ली है. सुशांत ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि ‘जिगरी दोस्‍त के साथ ये सफर यहीं खत्‍म होता है और मैं स्‍मोकिंग छोड़ता हूं.’ फिलहाल सुशांत महेंद्र सिंह धौनी पर बनने वाली बायोपिक फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका निभानेवाले हैं.

सुशांत ने ट्विटर पर लिखा, मैंने सोचा कि तुम मेरी जिगरी और प्‍यारी दोस्त हो, लेकिन तुम जो कीमत मांगती हो, वह बहुत भारी है और अब हमारी दोस्ती का यह सफर यहीं खत्‍म होता है. मैं धूम्रपान छोड़ता हूं.’ सुशांत ने छोटे पर्दे से शुरुआत की थी और अपने शानदार अभिनय की बदौलत आज वे बड़े पर्दे का जाना-पहचाना नाम है.

https://twitter.com/itsSSR/status/683874871789662208

सुशांत फिलहाल आगामी फिल्‍म ‘एम.एस. धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ की शूटिेंग कर रहे हैं. पर्दे पर वे धौनी के किरदार साकार करते नजर आयेंगे. सुशांत ने ‘काय पो छे’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और ‘पीके’ जैसी फिल्‍मों में अपनी शानदार अदायगी से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है.

Next Article

Exit mobile version