Loading election data...

जानें ‘वजीर” में अपने किरदार को लेकर क्‍या बोले अमिताभ बच्चन ?

मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपनी आने वाली फिल्म ‘वजीर’ में व्हीलचेयर पर बैठे एक व्यक्ति के किरदार में नजर आएंगे लेकिन उनका कहना है कि उन्हें कभी नहीं लगा कि फिल्म में उनकी भूमिका शारीरिक रुप से अक्षम व्यक्ति तक सीमित हैं क्योंकि वह इससे निबटने के प्रति अत्यंत उत्साहित थे. बिजॉय नाम्बियार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 2:52 PM

मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपनी आने वाली फिल्म ‘वजीर’ में व्हीलचेयर पर बैठे एक व्यक्ति के किरदार में नजर आएंगे लेकिन उनका कहना है कि उन्हें कभी नहीं लगा कि फिल्म में उनकी भूमिका शारीरिक रुप से अक्षम व्यक्ति तक सीमित हैं क्योंकि वह इससे निबटने के प्रति अत्यंत उत्साहित थे.

बिजॉय नाम्बियार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक शारीरिक रुप से अक्षम शतरंज ग्रैंडमास्टर पंडित ओमकारनाथ धर और एक एटीएस अधिकारी दानिश के बीच की एक अनोखी दोस्ती की कहानी दिखाई गयी है. धर की भूमिका में 73 वर्षीय अतिमाभ और दानिश की भूमिका में फरहान अख्तर हैं. बच्चन ने नाम्बियार की सराहना की और कहा कि फिल्म में अपनी भूमिका के लिए उन्हें निर्देशक से सहायता मिली.

बच्चन ने बताया, ‘मुझे नहीं लगता है कि यह सीमित करने वाला था… मैं ऐसी भूमिका करने पर बहुत उत्साहित था जो पहले नहीं की थी…’ अभिनेता का मानना है ‘वजीर’ एक बेहतरीन थ्रिलर साबित हो सकती है. इसके अनोखी कहानी को धन्यवाद जो दर्शकों को उनकी सीट से बांध कर रखेगी. विधु विनोद चोपडा निर्देशित ‘वजीर’ फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमा घरों में प्रदर्शित हो रही है.

Next Article

Exit mobile version