27 फरवरी को जेल से रिहा होंगे ‘मुन्नाभाई’
पुणे : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त के लिए खुशखबरी है. सरकार ने उनकी सजा कम कर दी है और वे 27 फरवरी को रिहा हो सकते हैं, हालांकि उनकी सजा 25 फरवरी को ही पूरी हो जायेगी. महाराष्ट्र सरकार ने उनकी सजा कम करने वाले एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. दत्त […]
पुणे : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त के लिए खुशखबरी है. सरकार ने उनकी सजा कम कर दी है और वे 27 फरवरी को रिहा हो सकते हैं, हालांकि उनकी सजा 25 फरवरी को ही पूरी हो जायेगी.
Sanjay Dutt's jail term to end on Feb 25th but actor will be released on Feb 27th since he overextended his parole time by 2 days
— ANI (@ANI) January 6, 2016
महाराष्ट्र सरकार ने उनकी सजा कम करने वाले एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. दत्त मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों से जुड़े एक मामले में दोषी हैं.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गृह विभाग से मंजूरी मिलने के बाद दत्त को माफी जेल मैन्युल के मुताबिक दी जा रही है.
जनवरी 2015 में तय छुट्टी से देर से रिपोर्ट करने के लिए दत्त को दंडित किए बिना प्रदेश के गृह राज्य मंत्री रंजीत पाटिल ने उनको रिहा करने वाली फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए.
दत्त को अवैध हथियार रखने के जुर्म में पांच साल की सजा सुनाई गयी थी. हथियारों के इस जखीरे का इस्तेमाल 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार विस्फोटों के हिस्से के तौर पर किया जाना था, जिनमें 257 लोगों की मौत हुई.
56 वर्षीय अभिनेता को 1996 में गिरफ्तार किया गया था और उन्होंने 18 महीने जेल में गुजारे थे. वर्ष 2013 में उच्चतम न्यायालय ने जुर्म के लिए उन्हें पांच साल जेल की सजा सुनाई थी. दत्त अब 42 महीने की बची हुई जेल की सजा पूरी कर रहे हैं.मई 2013 में उन्हें यरवडा जेल भेजने के बाद, दत्त दो बार पेरोल पर और दो बार ही छुट्टी पर बाहर चुके हैं.