Loading election data...

सफलता का कोई पैमाना नहीं : अमिताभ बच्चन

मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन को भले ही विशाल ‘स्टारडम’ मिला लेकिन उनका कहना है कि उनके लिए कामयाबी का कोई पैमाना नहीं है और वह इसमें विश्वास नहीं करते. हाल ही में अभिनेता रणवीर सिंह ने खुलासा किया था कि उन्हें अमिताभ बच्चन से एक पत्र मिला था जिसमें उन्होंने संजय लीला भंसाली की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 12:21 PM

मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन को भले ही विशाल ‘स्टारडम’ मिला लेकिन उनका कहना है कि उनके लिए कामयाबी का कोई पैमाना नहीं है और वह इसमें विश्वास नहीं करते. हाल ही में अभिनेता रणवीर सिंह ने खुलासा किया था कि उन्हें अमिताभ बच्चन से एक पत्र मिला था जिसमें उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी” में सिंह के अभिनय की सराहना की थी.

यह पूछे जाने पर कि उनके लिए कामयाबी का क्या पैमाना है, बच्चन ने कहा, ‘सफलता का कोई पैमाना नहीं है….. मैं इसमें भरोसा नहीं करता. मैं बेहतर काम करने में भरोसा करता हूं.’ अमिताभ बच्चन जब कभी परदे पर दिल को छू जाने वाला अभिनय देखते हैं तो वह संबंधित कलाकारों की सराहना करते हुए पत्र भेजते हैं.

वह दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपडा आदि को भी ऐसे पत्र भेज चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे उनका काम पसंद हैं और मैं प्रशंसा करता हूं. वे सब बेहतरीन कलाकार हैं. नई पीढी के ये सभी अभिनेता वास्तव में काफी अच्छे हैं. मैं अपने को रोक नहीं सकता और उनसे कहता हूं कि वे कितने अच्छे हैं…..’

अमिताभ (73 साल) के लिए हर भूमिका चुनौतीपूर्ण है जो वह आज कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हर भूमिका जो हमें मिलती हैं, चुनातीपूर्ण है. यह कहना सही नहीं है कि कौन भूमिका कम चुनौतीपूर्ण है, कम से कम मेरे लिए एक अभिेनता के तौर पर….’ वह प्रसन्न हैं कि उन्हें इस उम्र में भी विभिन्न प्रकार की भूमिकाएं मिल रही हैं. उनकी अगली फिल्म ‘वजीर’ है जिसमें फरहान अख्तर, अदिति राव हैदरी आदि भी उनके साथ हैं.

Next Article

Exit mobile version