हॉलीवुड के कुछ ट्रेंड बॉलीवुड भी अपनाने लगा है. हॉलीवुड की सभी बॉन्ड फिल्मों में बॉन्ड गल्र्स होती हैं. यही ट्रेंड अब बॉलीवुड में भी नजर आ रहा है. धूम फ्रेंचाइजी से जुड़ी सभी अभिनेत्रियों को धूम गल्र्स से संबोधित किया जाने लगा है. पिछली धूम फिल्मों में काम कर चुकी ऐश्वर्या राय, बिपाशा बासु और एशा देओल का नाम धूम गल्र्स में शामिल हो चुका है.
तीनों अभिनेत्रियों ने अपनी अपनी अदाओं से धूम मचाया था. धूम गल्र्स की सूची में अब कैटरीना कैफ का नया नाम शामिल हो चुका है. कैटरीना की आने वाली फिल्म धूम 3 में एक जबरदस्त किरदार में नजर अयेंगी. धूम 3 के ट्रेलर और गानों में कटरीना बेहद हॉट लग रही हैं. अब सुनने में ये आ रहा है कि फिल्म का सबसे हॉट गीत-कमली, अभी भी रिलीज होना बाकी है.