…तो ऐसी हुई थी भल्‍लालदेव और सांड की लड़ाई, देखें वीडियो

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्‍म ‘बाहुबली-द बिगनिंग’ के कई सीन्‍स ऐसे हैं जिनको देखकर दर्शकों ने अपने दांतों तले उंगली दबा ली थी. वहीं समय-समय पर फिल्‍ममेकर्स ने उन सीन को कैसे फिल्‍माया इसका खुलासा भी किया. हाल ही में फिल्‍ममेकर्स ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्‍होंने यह बताने की कोशिश की है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 1:06 PM

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्‍म ‘बाहुबली-द बिगनिंग’ के कई सीन्‍स ऐसे हैं जिनको देखकर दर्शकों ने अपने दांतों तले उंगली दबा ली थी. वहीं समय-समय पर फिल्‍ममेकर्स ने उन सीन को कैसे फिल्‍माया इसका खुलासा भी किया. हाल ही में फिल्‍ममेकर्स ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्‍होंने यह बताने की कोशिश की है कि भल्‍लालदेव और सांड के बीच हुई खतरनाक लडाई को कैसे फिल्‍माया गया है.

फिल्‍म के इस सीन ने दर्शकों को खासा हैरान किया था. जानलेवा सांड और भल्‍लालदेव की लड़ाई में दिखाया गया है कि कैसे खतरनाक सांड को भल्‍लालदेव चारों खाने चित्‍त कर देते हैं. ‘बाहुबली’ के ऑफिशियल फेसबुक अकांउट पर वीडियो जारी किया गया है कि जिसे देखकर आप भी हैरान हो जायेंगे.

/BaahubaliMovie/videos/vb.367504573341750/964014687024066/?type=3

एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी. फिल्‍म में प्रभास, अनुष्‍का शेट्टी और राणा दग्‍गूबाती ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. इस साल के अंत तक फिल्‍म की सीक्‍वल भी रिलीज हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version