लॉस एंजिलिस : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को उनके अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ के लिए 2016 का ‘पीपल्स च्वॉइस अवार्ड’ मिला है. उन्हें यह पुरस्कार पसंदीदा अभिनेत्री की श्रेणी में मिला है. इसमें प्रियंका ने एक एफबीआई एजेन्ट का किरदार निभाया था. ‘पीपल चॉइस अवार्ड’ हासिल करने वाली प्रियंका पहली भारतीय हैं.
इस श्रेणी में प्रियंका का मुकाबला एमा रॉबर्ट्स, जेमी ली कर्टिस, ली मिशेल और मार्शिया गे हार्डन जैसी हॉलीवुड और टीवी की मशहूर अभिनेत्रियों से था. 33 वर्षीया प्रियंका ने यह जानकारी अपने प्रशंसकों को ट्विटर पर दी और वोट करने के लिए उनका शुक्रिया भी अदा किया. उन्होंन लिखा, ‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं. मेरे लिए वोट करने वालों का शुक्रिया. मैं आपके बिना कुछ भी नहीं हूं.’
I am so fortunate!Thank U to everyone who voted for me at the #PCAs! My #PCManiacs-I am nothing without you!Big love pic.twitter.com/Omg31wG7oa
— PRIYANKA (@priyankachopra) January 7, 2016
प्रियंका ने ट्विटर पर ट्रॉफी के साथ अपनी तस्वीर भी प्रशंसकों के साथ साझा की. ‘क्वांटिको’ प्रियंका का पहला हॉलीवुड प्रोजेक्ट था. इसमें उनकी अदाकारी के लिए उन्हें काफी सराहना भी मिली.