‘तीन” की शूटिंग के दौरान घायल हुए बिग बी
कोलकाता : अपनी आने वाली फिल्म ‘तीन’ की शूटिंग के दौरान मेगास्टार अमिताभ बच्चन को पसलियों में चोट लग गयी. हालांकि उन्होंने अपने प्रशंसकों को चिंता नहीं करने को कहा है. 73 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि कल रात उन्हें चोट लग गयी और वह दर्द निवारक दवाए ले रहे हैं. बच्चन ने अपने ब्लॉग […]
कोलकाता : अपनी आने वाली फिल्म ‘तीन’ की शूटिंग के दौरान मेगास्टार अमिताभ बच्चन को पसलियों में चोट लग गयी. हालांकि उन्होंने अपने प्रशंसकों को चिंता नहीं करने को कहा है. 73 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि कल रात उन्हें चोट लग गयी और वह दर्द निवारक दवाए ले रहे हैं.
बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है, ‘नहीं, घबराने की जरुरत नहीं है…मेरी पसलियों में चोट लगी है, इसमें दर्द है और जब मैं सांस लेता हूं तो दर्द होता है. मैं बर्फ की सिकाई और दर्द निवारक दवा ले रहा हूं. मेरे डॉक्टर ने कहा है… ठीक होने में 48 घंटा लगेगा. साथ ही हम एक्सरे या एमआरआई या जो कुछ भी वह निर्णय लेंगे कराएंगे.’
T 2105 – Hurt rib from shoot .. but ok .. taking friends Ef to WAZIR at South City Mall, Kolkata this evening !! YEA pic.twitter.com/8KkusgWKzk
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 7, 2016
‘पीकू’ के अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी और विद्या बालन के साथ कुछ दिनों से इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. चोट लगने के बावजूद अभिनेता अपने दोस्तों और प्रशंसकों के साथ ‘वजीर’ फिल्म देखेंगे जो आज प्रदर्शित हो रही है.