बाइकर्स को जागरूक करेंगे अक्षय
मुंबई: पूरे देश विशेषतौर पर महानगरों में मोटरसाइकिल चलाने वालों के बीच सुरक्षा संबंधी जागरुकता फैलाने के प्रयासों के तहत मुंबई पुलिस बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के नेतृत्व में कल एक मोटरसाइकिल रैली आयोजित कर रही है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma […]
मुंबई: पूरे देश विशेषतौर पर महानगरों में मोटरसाइकिल चलाने वालों के बीच सुरक्षा संबंधी जागरुकता फैलाने के प्रयासों के तहत मुंबई पुलिस बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के नेतृत्व में कल एक मोटरसाइकिल रैली आयोजित कर रही है.
मुंबई पुलिस और व्हिलीब्वाय एडवेंचर्स लिमिटेड की संयुक्त पहल के तहत आयोजित ‘राइड फार सेफ्टी’ रैली का मकसद मोटरसइकिल चलाने वालों में हेलमेट पहनने और अन्य सुरक्षा उपायों का पालन करने के महत्व के बारे में जागरुकता फैलाना है.
शहर के पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह कल सुबह साढे आठ बजे बांद्रा कुर्ला परिसर से रैली को हरी झंडी दिखायेंगे.पुलिस के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार की मौत के 70 प्रतिशत मामलों में पाया गया कि सवार हेलमेट नहीं पहने थे.