जॉन ने किया खुलासा- ”तीन बार हो चुका है घुटने का ऑपरेशन”
मुंबई : अपने एक दशक से ज्यादा के कॅरियर में एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा जैसी अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाने के बावजूद अभिनेता जॉन अब्राहम का मानना है कि वह एक एक्शन हीरो हैं. 43 वर्षीय ‘मद्रास कैफे’ के स्टार ने कहा कि एक्शन दृश्यों को फिल्माने के दौरान कई बार चोटें आई हैं फिर […]
मुंबई : अपने एक दशक से ज्यादा के कॅरियर में एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा जैसी अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाने के बावजूद अभिनेता जॉन अब्राहम का मानना है कि वह एक एक्शन हीरो हैं. 43 वर्षीय ‘मद्रास कैफे’ के स्टार ने कहा कि एक्शन दृश्यों को फिल्माने के दौरान कई बार चोटें आई हैं फिर भी उन्हें यह शैली पसंद है.
जॉन ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड मैराथन के सम्मेलन में कहा, ‘ मुझे एक्शन पसंद हैं और मैं मानता हूं कि मैं एक एक्शन हीरो हूं. चोटें इसका हिस्सा हैं. मैंने हाल में घुटने के तीन ऑपरेशन कराएं हैं. मैंने पैर का भी एक ऑपरेशन कराया है. मेरे दोनों हाथों की हड्डियां टूट चुकी हैं. ठीक है, मैं सेहतमंद, मजबूत और तेज हूं.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे अक्सर चोट लगती है. मैं एक्शन के लिए ही आया था. मैं अक्सर डांस नहीं करता हूं. अगर मैं डांसर होता तो मुझे अक्सर चोटें नहीं आई होती. फ्रोक पहनकर डांस करना आसान है, लेकिन एक्शन करना मुश्किल है.’ पठानकोट आतंकी हमले में मारे गए जवानों को श्रृद्धांजलि देते हुए अभिनेता ने कहा, ‘जवान असली हीरो होते हैं.’
उन्होंने कहा,‘यह बहुत दुखद है कि हमने अपने जवानों को खोया. मुझे भारतीय होने पर गर्व है. मेरी संवेदनाएं मारे गए जवानों के परिवारों के प्रति हैं. हम स्क्रीन पर हीरो हैं, लेकिन असली हीरो जवान हैं जो हमारे के लिए रोज सीमा पर लडते हैं. यह शोकाकुल है.’