टीवी अभिनेत्री से छेड़छाड़ के मामले में राखी सांवत के भाई गिरफ्तार

अभिनेत्री राखी सांवत के भाई राकेश सावंत को एक टीवी अभिनेत्री रितु खन्‍ना के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. रितु चर्चित टीवी सीरीयल ‘झांसी की रानी’, ‘मैं लक्ष्मी तेरे आँगन की’ ‘शकुतंला’ में नजर आ चुकी हैं. वहीं वे क्राइम पेट्रोल के एक सीजन में नजर आ चुकी हैं. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 1:31 PM

अभिनेत्री राखी सांवत के भाई राकेश सावंत को एक टीवी अभिनेत्री रितु खन्‍ना के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. रितु चर्चित टीवी सीरीयल ‘झांसी की रानी’, ‘मैं लक्ष्मी तेरे आँगन की’ ‘शकुतंला’ में नजर आ चुकी हैं. वहीं वे क्राइम पेट्रोल के एक सीजन में नजर आ चुकी हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

खबरों की मानें तो बीती रात रितु अपने बॉयफ्रेंड रोहित कपूर के साथ कॉफीशॉप में गई थी. वहीं राकेश सांवत पहले से ही वहां अपने दोस्‍तों के साथ मौजूद थे. रितु को देख राकेश ने उनपर फब्तियां कसनी शुरु कर दी और कुछ भद्दे कमेंट्स भी किये. हद तो तब हो गई जब राकेश अपने फोन से रितु की तस्‍वीरें खींचने लगा.
वहीं रितु के बॉयफ्रेंड की मानें तो कॉफीशॉप में पहले से ही एक कपल बैठा हुआ था. राकेश सांवत और उनके दोस्‍तों ने उस कपल के साथ भी बदसलूकी की. कपल ने शॉप के मैनेजर से उनकी शिकायत भी की थी. इसके बाद रितु और रोहित वहां पहुंचे तो राकेश उनपर कमेंट करने लगा. लेकिन जैसे ही उन्‍होंने रितु की तस्वीरे लेनी चाही रोहित को गुस्‍सा आ गया, उन्‍होंने तुरंत कंट्रोल रुम फोन कर पुलिस को बुला लिया.
पुलिस ने राकेश को हिरासत में ले लिया है. पुलिस की मानें तो राकेश नशे की हालत में था. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों का बयान ले लिया है. वहीं राकेश ने सफाई देते हुए कहा कि वो निर्दोष है और न तो वे उनदोनों को जानते हैं और न ही पहले कभी देखा है. इस मामले में राखी का नाम न बदनाम किया जाये.

Next Article

Exit mobile version