शादी के मूड में कंगना रानावत!
बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री कंगना रानावत अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. इसकी कोई पुख्ता खबर तो नहीं है पर कंगना के इरादों से यही लगता है. आजकल कंगना लोगों से उनका हनीमून एक्सपीरियंस के बारे में पूछ रही हैं. चौंकिए मत दरअसल ये कंगना की आगामी फिल्म क्वीन के […]
बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री कंगना रानावत अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. इसकी कोई पुख्ता खबर तो नहीं है पर कंगना के इरादों से यही लगता है. आजकल कंगना लोगों से उनका हनीमून एक्सपीरियंस के बारे में पूछ रही हैं. चौंकिए मत दरअसल ये कंगना की आगामी फिल्म क्वीन के लिए तय की गई स्पेशल प्रमोशनल स्ट्रेटजी है. इसके तहत कंगना लोगों से उनके हनीमून अनुभवों को साझा करेंगी. वैसे भी रज्जो के फ्लॉप होने के बाद कंगना फूंक-फूंक कर कदम रख रही हैं.