7 Long Running Movies: इन 7 फिल्मों का सालों-साल तक चला जादू, इस लिस्ट में कौन सी आपकी फेवरेट
7 Long Running Movies: हर साल ना जाने कितनी फिल्में रिलीज की जाती है. इनमें से कई एसी फिल्में होती है जो थिएटर में कब लगी और कब उतरी, इसका पता ही नहीं चलता. वहीं, कुछ फिल्में ऐसी होती है, जो सालों-साल चलती है. चलिए आपको बताते हैं ऐसी कुछ फिल्मों के बारे में.
7 Long Running Movies:फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे साल 1995 में रिलीज की गई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल लीड रोल में है. इस फिल्म को भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म कहा जाता है. यह फिल्म 1995 से अबतक मुंबई के मराठा मंदिर में दिखाई जाती है.
फिल्म शोले को साल 1975 में रिलीज की गया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र और अमजद खान लीड रोल में है. यह फिल्म सिनेमाघरों में 5 साल तक लगी रही थी. फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले और आज भी ये दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है.
राज कपूर और नरगिस दत्त की फिल्म ‘बरसात’ साल 1949 में रिलीज की गई थी. इस फिल्म को राज कपूर के निर्देशित किया था. यह फिल्म 2 साल तक सिनेमाघरों में लगी रही थी.
फिल्म ‘दंगल’ साल 2016 में रिलीज की गई थी. इस फिल्म में आमिर खान, साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा लीड रोल में है. यह फिल्म भारत में 11 हफ्तों तक थिएटर्स में लगी रही थी, पर इस फिल्म को विदेश में 2017, 2018 में भी रिलीज की गई थी.
‘राजा हिन्दुस्तानी’ फिल्म साल 1996 में रिलीज की गई थी. इस फिल्म में आमिर खान और करिश्मा कपूर लीड रोल में है. यह एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है. यह फिल्म 1 साल तक थिएटर्स में चली थी.
यह फिल्म 30 साल पहले 1994 में रिलीज की गई थी और ये फिल्म 1 साल तक थिएटर्स में चली थी. इस फिल्म में सलमान खान और माधुरी दीक्षित साथ में नजर आए थे.