मोहित की ‘हाफ गर्लफ्रेंड” को लेकर नर्वस हैं श्रद्धा कपूर

मुंबई : चार फिल्मों में इस साल अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने जा रही बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इसको लेकर दबाव महसूस कर रही हैं लेकिन साथ ही वह अपनी फिल्मों को लेकर उत्सुक भी हैं. मोहित सूरी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में 28 वर्षीया अभिनेत्री अर्जुन कपूर के साथ दिखेंगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 3:04 PM

मुंबई : चार फिल्मों में इस साल अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने जा रही बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इसको लेकर दबाव महसूस कर रही हैं लेकिन साथ ही वह अपनी फिल्मों को लेकर उत्सुक भी हैं. मोहित सूरी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में 28 वर्षीया अभिनेत्री अर्जुन कपूर के साथ दिखेंगी.

श्रद्धा ने कहा, ‘मैं ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ और करन जौहर की फिल्म को लेकर उत्साहित होने के साथ ही घबराई हुई भी हूं. यह एक विशेष साल है क्योंकि मेरे पास चार आकर्षक फिल्में ‘रॉक ऑन 2’, ‘बागी’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ और करन जौहर की फिल्म है. दबाव जैसा महसूस हो रहा है. लेकिन काफी उत्साहित भी हूं.’

करन जौहर मणि रत्नम की फिल्म ‘ओ कदल कनमणि’ का जादू फिर से पैदा करने को तैयार हैं. इसमें श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर लीड भूमिका में हैं. श्रद्धा ‘लैकमे 9 टू 5 वेटलेस माउस फाउन्डेशन’ के कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं.

Next Article

Exit mobile version