बेटे को जन्म दिया आयशा टाकिया ने
खूबसूरत आयशा टाकिया भी बॉलीवुड की खूबसूरत मम्मियों की लिस्ट में शामिल हो गयी हैं. आयशा ने पिछले हफ्ते ही चांद से बेटे को जन्म दिया है. सपा नेता अबू काजमी की बहू और फरहान की खूबसूरत बेगम आयशा के बारे में यह खुलासा खुद उनके पति ने ट्विटर पर सोमवार को किया है. फरहान […]
खूबसूरत आयशा टाकिया भी बॉलीवुड की खूबसूरत मम्मियों की लिस्ट में शामिल हो गयी हैं. आयशा ने पिछले हफ्ते ही चांद से बेटे को जन्म दिया है. सपा नेता अबू काजमी की बहू और फरहान की खूबसूरत बेगम आयशा के बारे में यह खुलासा खुद उनके पति ने ट्विटर पर सोमवार को किया है.
फरहान ने लिखा है कि आयशा की डिलिवरी डेट 10 से 15 दिसंबर के बीच थी. लेकिन डिलिवरी पिछले हफ्ते ही हो गयी है. आयशा ने मेरे प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. नन्ही खुशी के आने से मैं और आयशा बहुत खुश हैं. दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं. इस समय केवल घर में जश्न ही जश्न मन रहा है.
मालूम हो मॉडलिंग की दुनिया से आयशा ने फिल्मी दुनिया में टार्जन द वंडर कार से कदम रखा था लेकिन गिनी-चुनी फ्लॉप फिल्मों के बाद आयशा ने फिल्में छोड. कर फरहान से शादी कर ली थी. हालांकि उन्होंने शादी के बाद वांटेड फिल्म से सलमान के साथ पर्दे पर वापसी की थी.