”अतुल्य भारत” के ब्रांड एंबेसडर बहस से मुझे दूर रखें : शाहरुख
कोलकाता : देश में असहिष्णुता के मुद्दे पर छिड़ी बहस में शामिल हो कर अपनी फिल्म दिलवाले की कमाई में घाटा उठाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान अब अतुल्य भारत के ब्रांड एंबेसडर के मुद्दे पर चल रही बहस से अपने आप को दूर रखना चाहते हैं. उन्होंने लोगों से आमिर खान-अमिताभ बच्चन के अतुल्य भारत […]
कोलकाता : देश में असहिष्णुता के मुद्दे पर छिड़ी बहस में शामिल हो कर अपनी फिल्म दिलवाले की कमाई में घाटा उठाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान अब अतुल्य भारत के ब्रांड एंबेसडर के मुद्दे पर चल रही बहस से अपने आप को दूर रखना चाहते हैं. उन्होंने लोगों से आमिर खान-अमिताभ बच्चन के अतुल्य भारत के ब्रांड एंबेसडर विवाद से उन्हें दूर रखने का आवेदन किया है.
सोमवार को महानगर में कनसाई नेरोलक पेंट्स के कॉफी टेबल बुक शेड्स ऑफ बंगाल के विमोचन समारोह के दौरान मीडिया द्वारा इस संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में शाहरूख ने कहा कि मेरे पास इसके लिए कुछ भी करने के वास्ते नहीं है. न ही मेरा चयन किया गया आैर न ही मैंने इसे छोड़ा है. कृपया कर मुझे इस से दूर रखें.
गौरतलब है कि आमिर खान द्वारा देश में असहिष्णुता बढ़ने का आरोप लगाये जाने पर उन्हें अतुल्य भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर से हटा दिया गया. आमिर ने भी सरकार के इस कदम का समर्थन करते हुए कहा कि उनके काम की मियाद नहीं बढ़ाने के सरकार के इस फैसले का वह स्वागत करते हैं. अामिर के हटने के बाद से अमिताभ बच्चन को अतुल्य भारत के ब्रांड एंबेसडर बनने के कयास लगने लगे हैं.