हेमा को अब भी बच्चे लगते हैं धमेंद्र
गुज़रे ज़माने की प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी का अपने पति तथा 78-वर्षीय दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र के बारे में कहना है कि ‘वह अब भी बच्चे जैसे लगते हैं…’धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी और उनके दो बच्चों की मां हेमामालिनी ने ट्विटर पर लिखा, "उम्र कोई मायने नहीं रखता. कोई भी चाहे तो धरमजी की तरह […]
गुज़रे ज़माने की प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी का अपने पति तथा 78-वर्षीय दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र के बारे में कहना है कि ‘वह अब भी बच्चे जैसे लगते हैं…’धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी और उनके दो बच्चों की मां हेमामालिनी ने ट्विटर पर लिखा, "उम्र कोई मायने नहीं रखता. कोई भी चाहे तो धरमजी की तरह हमेशा बच्चा बना रह सकता है. बीती शाम अपने जन्मदिन पर मुझसे गिफ्ट पाकर बहुत रोमांचित हुए."
हेमा और धरम जी का विवाह 1979 में हुआ था. हेमा की दो बेटियां हैं-एशा और आहना. हाल ही में अहाना की भी शादी का ऐलान हेमा ने किया था. धर्मेंद्र और अभिनेत्री हेमामालिनी की छोटी बेटी अहाना देओल की शादी की तारीख 2 फरवरी 2014 को होगी. इस साल के ही जून में अहाना की सगाई दिल्ली के एक व्यवसायी वैभव वोरा से हुई थी. फूल और पत्थर’, ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘चुपके चुपके’ धर्मेद्र की यादगार फिल्में हैं. हाल के दिनों में उन्होंने अपने बेटों सन्नी और बॉबी देओल के साथ ‘अपने’, ‘यमला पगला दीवाना’ और ‘यमला पगला दीवाना-2’ फिल्मों में काम किया है.