बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ में काम करने को लेकर खासा उत्साहित हैं. इस फिल्म में वे पहली बार अभिनेता सलमान खान संग रोमांस करती नजर आयेंगी. सलमान इस फिल्म में एक रेसलर की भूमिका में दिखाई देंगे. अनुष्का का कहना है कि वो इस फिल्म की शूटिंग को लेकर खासा उत्साहित हैं.
अनुष्का का कहना है कि वो फिल्म में काम करने के लिए ट्रेनिंग ले रही हैं. इस फिल्म में उनका किरदार क्या होगा फिलहालअनुष्काने इसका खुलासा नहीं किया. लेकिन उन्होंने कहा कि वो इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत एक्साईटिड हैं. खबरों की मानें तो अली अब्बास जफर निर्देशित इस फिल्म में अनुष्का भी एक रेसलर की भूमिका में नजर आ सकती हैं.
अनुष्का ने इससे पहले फिल्म ‘एनएच 10’ में मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म में उनके अभिनय की खासा तारीफ की गई थी. वहीं इससे पहले वे आमिर खान के साथ फिल्म ‘पीके’ में एक पत्रकार की भूमिका में थी. अनुष्का शाहरुख खान के साथ ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ में काम कर चुकी हैं. अब वो सलमान खान संग पर्दे पर नजर आयेंगी.
फिल्म के लिए कई अभिनेत्रियों का नाम सामने आया था लेकिन बाजी अनुष्का ने मार ली. अब देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों को सलमान और अनुष्का की जोड़ी कितनी पसंद आती है.