क्यों अमिताभ को देख थम गये रेखा के कदम ? देखें वीडियो
हाल ही में जोनमाने फैशन फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने 2016 का कैलेंडर लॉन्च किया. वहीं कैलेंडर लॉन्चिंग पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट, फरहान अख्तर और ऐश्वर्या राय जैसे कई कलाकार शामिल थे. वहीं सदाबहार अभिनेत्री रेखा सबसे पहले इस मौके पर पहुंची और जैसे ही उन्होंने […]
हाल ही में जोनमाने फैशन फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने 2016 का कैलेंडर लॉन्च किया. वहीं कैलेंडर लॉन्चिंग पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट, फरहान अख्तर और ऐश्वर्या राय जैसे कई कलाकार शामिल थे. वहीं सदाबहार अभिनेत्री रेखा सबसे पहले इस मौके पर पहुंची और जैसे ही उन्होंने बिग बी की तस्वीर देखी वो थोड़ा रुकी और फिर आगे बढ़ गई.
दरअसल फोटो प्रदर्शनी के दौरान रेखा सभी तस्वीरों को ध्यान से देख रही थी. अचानक वे अमिताभ बच्चन की फोटो देखकर रुक गई और फिर आगे बढ गई. उनका यह मूवमेंट कैमरे में कैद हो गया. इसके बाद जब उनसे तसवीरें के बारे में पूछा गया तो वे मुस्कुराकर आगे बढ़ गई.
रेखा और अमिताभ के करीब होने के चर्चे कई बार सुर्खियां बटोर चुके हैं. जब बिग बी की शादी जया बच्चन से शादी हुई तो रेखा और अमिताभ दोनों अलग हो गये. हाल ही में एक अवार्ड फंक्शन में दोनों एकदूसरे को नमस्ते करते नजर आये थे.