कुछ इस तरह माधवन-हिरानी ने साथ मनाया पोंगल
मुंबई : आगामी फिल्म ‘साला खडूस’ के मुख्य कलाकार आर माधवन, रितिका सिंह और फिल्म के निर्माता राजकुमार हिरानी सहित उसकी टीम ने आज यहां पोंगल का त्यौहार मनाया. पोंगल तमिलनाडु में फसल कटाई के मौके पर मनाया जाने वाला त्यौहार है. पोंगल को तमिल नव वर्ष के तौर पर भी जाना जाता है. माधवन […]
मुंबई : आगामी फिल्म ‘साला खडूस’ के मुख्य कलाकार आर माधवन, रितिका सिंह और फिल्म के निर्माता राजकुमार हिरानी सहित उसकी टीम ने आज यहां पोंगल का त्यौहार मनाया. पोंगल तमिलनाडु में फसल कटाई के मौके पर मनाया जाने वाला त्यौहार है. पोंगल को तमिल नव वर्ष के तौर पर भी जाना जाता है.
माधवन तमिल हैं. माधवन ने फैसला किया कि वह पोंगल के पावन दिन की शुरुआत शहर के उपनगरीय इलाके के एक दक्षिण भारतीय रेस्त्रां में हिरानी और रितिका को सुबह का नाश्ता कराने से करेंगे. पहली बार यह त्यौहार मनाने वाले हिरानी ने कहा, ‘मैडी (माधवन) ने मुझे और रितिका को नाश्ते पर बुलाया था’
उन्होंने आगे कहा,’ लेकिन आज तडके वह मेरे घर एक वेष्टि (लुंगी) लेकर आए और मुझे यह पारंपरिक पोशाक पहनने के लिए कहा. शुरु में मैं संकोच कर रहा था लेकिन अब मुझे इसमें अच्छा और आरामदायक लग रहा है.’ नवोदित अभिनेत्री रितिका ने भी एक पारंपरिक लिबास पहना था. तीनों को पोंगल के मौके पर बनने वाले खास पकवानों का आनंद उठाते देखा गया.
माधवन ने कहा, ‘आप सभी को पोंगल की बहुत बहुत शुभकामनाएं. इस दिन हम अच्छी फसल के लिए सूर्य भगवान को धन्यवाद देते हैं. हम रंगोली बनाते हैं, गाने गाते हैं और पोंगल (आहार) तैयार करते हैं. पोंगल उन फसलों से तैयार किया जाता है जिन्हें हम उगाते हैं और फिर हमें इतना अच्छा पोंगल देने के लिए सूर्य को धन्यवाद देते हैं.’ ‘साला खडूस’ 29 जनवरी को रिलीज होगी.