क्रिएटिव तरीके से बनी ‘हाइवे’
डायरेक्टर इम्तियाज अली को अपनी फिल्म हाइवे के लिए एक नहीं, कई मुश्किलों से गुजरना पड़ा. लगातार ट्रैवल करते हुए फिल्म बनाना आसान नहीं था. गौरतलब है कि फिल्म हाइवे की शूटिंग छह राज्यों में हुई है और फिल्म में लगभग सभी राज्यों के लोक संगीत का इस्तेमाल हुआ है. राजस्थान के मंगनिआर और कश्मीर […]
डायरेक्टर इम्तियाज अली को अपनी फिल्म हाइवे के लिए एक नहीं, कई मुश्किलों से गुजरना पड़ा. लगातार ट्रैवल करते हुए फिल्म बनाना आसान नहीं था. गौरतलब है कि फिल्म हाइवे की शूटिंग छह राज्यों में हुई है और फिल्म में लगभग सभी राज्यों के लोक संगीत का इस्तेमाल हुआ है.
राजस्थान के मंगनिआर और कश्मीर का संगीत भी फिल्म में इस्तेमाल किया गया. यही नहीं, फिल्म में इम्तियाज ने लोकल एक्टर्स का इस्तेमाल भी काफी किया है. उनका मानना है कि वे एकदम रॉ मटीरियल होते हैं और उन्हें जिस तरह ढालो, ढल जाते हैं. शूटिंग के दौरान लोकल एक्टर्स को इकट्ठा कर काम लिया गया वरना इतनी बड़ी क्रू को साथ लेकर चलना नामुमकिन था.