पहले बंद करो अजंता एलोरा
हिंदी फिल्मों में बढ़ते अंग प्रदर्शन से समाज पर पड. रहे बुरे प्रभाव के बारे में प्रियंका चोपड़ा की राय कुछ अलग है. इस बारे में सवाल पूछे जाने पर प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि अगर फिल्मों की वजह से महिलाओं के प्रति अपराध बढ. रहे हैं, तो अजंता-एलोरा और वात्सयायन के कामसूत्र पर भी […]
हिंदी फिल्मों में बढ़ते अंग प्रदर्शन से समाज पर पड. रहे बुरे प्रभाव के बारे में प्रियंका चोपड़ा की राय कुछ अलग है. इस बारे में सवाल पूछे जाने पर प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि अगर फिल्मों की वजह से महिलाओं के प्रति अपराध बढ. रहे हैं, तो अजंता-एलोरा और वात्सयायन के कामसूत्र पर भी बैन लगना चाहिए. सिनेमा तो कला का एक स्वरूप है. इसे किसी चीज के लिए जिम्मेदार कैसे ठहरा सकते हैं! उनके मुताबिक, फिल्में सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाई जाती हैं और इन्हें इसी तरह लेना चाहिए. इसमें वही सब दर्शाया जाता है, जो समाज में घट रहा है. अगर फिल्में ही महिलाओं के प्रति हिंसा की जिम्मेदार हैं, तो पहले अंजता-एलोरा को क्यों नहीं बंद कर देते