जिंदगी के पूर्व प्रेम

अनुप्रिया अनंत अमिताभ बच्चन ने साफतौर पर इनकार किया है कि वह रेखा के साथ काम करने नहीं जा रहे हैं. उन्होंने साफ किया है कि यशराज की तरफ से उन्हें कोई ऑफर नहीं आया है. अमिताभ ने रेखा के साथ आखिरी बार फिल्म सिलसिला में काम किया था. यह फिल्म भी यशराज की थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2013 8:20 AM

अनुप्रिया अनंत

अमिताभ बच्चन ने साफतौर पर इनकार किया है कि वह रेखा के साथ काम करने नहीं जा रहे हैं. उन्होंने साफ किया है कि यशराज की तरफ से उन्हें कोई ऑफर नहीं आया है. अमिताभ ने रेखा के साथ आखिरी बार फिल्म सिलसिला में काम किया था. यह फिल्म भी यशराज की थी और इसलिए लोगों को उम्मीद हो गयी थी कि दोनों को यशराज बैनर ही साथ ला सकता है. अभी हाल ही में जब करीना कपूर करनजौहर के चैट शो में आयीं और उनसे करन ने पूछा कि क्या वह अपने एक्स ब्वॉय फ्रेंड के साथ कभी काम करना चाहेंगी तो करीना का जवाब था कि अब मुड. कर पीछे नहीं देखना चाहतीं. रणबीर का जवाब था कि दीपिका हमेशा उनकी अच्छी दोस्त हैं और रहेंगी. सलमान खान कई बार ऐश्‍वर्य राय बच्चन का नाम सार्वजनिक तौर पर पूरे सम्मान के साथ लेते नजर आये हैं.

वह कभी ऐश की आंखों की खूबसूरती को बयां करते हैं तो वह आज भी मानते हैं कि ऐश्‍वर्य जितनी खूबसूरत कोई नहीं. हालांकि ऐश्‍वर्य सलमान खान से जुडे. किसी भी सवाल पर चिढ. जाती हैं. दरअसल, पूर्व प्रेम हर किसी की जिंदगी में जुड़ा हुआ वह अध्याय है, जो इतिहास बन कर भी आपके भविष्य के साथ जुड़ा होता है. यह वह भूतकाल है जो आपके भविष्य काल को भी प्रभावित करता है और कम से कम साथ तो जरूर रहता है.

खुद सलमान ने स्वीकारा है कि प्रेम और आकर्षण में यही फर्क होता है. अगर आप किसी से प्रेम करते हैं तो ताउम्र आपकी जिंदगी में वह प्यार बरकरार रहता है. भले ही प्रेम पूरा हो या अधूरा. लेकिन अगर आप किसी के प्रति सिर्फ आकर्षित होते हैं तो वक्त के साथ वह खत्म हो जाता है. रेखा आज भी अमिताभ से प्रेम करती हैं तो दिल से करती हैं. स्पष्ट है कि पूर्व प्रेम आपका सदाबहार प्रेम है और भले ही वह पूरा न हो, आखिरी सांस तक वह आपके साथ होता है.

Next Article

Exit mobile version