सलमान-शाहरुख के खिलाफ हिंदू महासभा की याचिका, 18 जनवरी को सुनवाई

मेरठ : हिंदू महासभा ने टेलीविजन कार्यक्रम के एक दृश्य में काली मंदिर में कथित रुप से जूते पहन कर जाने के लिए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान के खिलाफ स्थानीय अदालत में याचिका दाखिल की है. अदालत ने इसपर 18 जनवरी को सुनवाई की तिथि तय की है. हिंदू महासभा के मेरठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 11:03 AM

मेरठ : हिंदू महासभा ने टेलीविजन कार्यक्रम के एक दृश्य में काली मंदिर में कथित रुप से जूते पहन कर जाने के लिए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान के खिलाफ स्थानीय अदालत में याचिका दाखिल की है. अदालत ने इसपर 18 जनवरी को सुनवाई की तिथि तय की है.

हिंदू महासभा के मेरठ के अध्यक्ष भरत राजपूत ने बताया कि कलर्स टेलीविजन चैनल पर दिखाये जा रहे बिग बॉस कार्यक्रम में अपनी फिल्म ‘दिलवाले’ के प्रचार के लिए शाहरुख खान पहुंचे थे. इस एपिसोड के प्रोमो में सलमान खान और शाहरुख को एक दृश्य में एक काली मन्दिर के अंदर जूते पहने दिखाया गया था. भरत राजपूत ने बताया कि गत 23 दिसम्बर को उन्होंने इस संबंध मेरठ के एसएसपी और डीएम को कार्रवाई की मांग करते हुए पत्र लिखा था.

इसके साथ ही उन्होंने संबंधित चैनल को भी मेल कर अपना एतराज जताया था. भरत राजपूत ने बताया कि उन्होंने मेरठ में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह की अदालत में चैनल, कार्यक्रम संचालकों के साथ ही सलमान खान और शाहरुख खान के खिलाफ इस संबंध में याचिका दायर की थी, जिसपर अदालत ने सुनवाई के लिए 18 जनवरी की तिथि तय की है.

Next Article

Exit mobile version