रणधीर कपूर ने किया बेटी करिश्मा का बचाव, संजय कपूर पर लगाये कई आरोप
मुंबई : करिश्मा कपूर के पिता रणधीर कपूर ने करिश्मा की शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने संजय को आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए उन्हें थर्ड क्लास आदमी बताया है. रणधीर ने कहा, मैं पहले दिन से ही इस शादी के खिलाफ था. कपूर खानदान में शादी टूटने और ब्रेकअप का एक दौर सा […]
मुंबई : करिश्मा कपूर के पिता रणधीर कपूर ने करिश्मा की शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने संजय को आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए उन्हें थर्ड क्लास आदमी बताया है. रणधीर ने कहा, मैं पहले दिन से ही इस शादी के खिलाफ था.
कपूर खानदान में शादी टूटने और ब्रेकअप का एक दौर सा शुरू हो गया है. एक तरफ कैटरीना कैफ और रणवीर कपूर के ब्रेकअप की खबरें आ रही है, तो दूसरी तरफ करिश्मा कपूर और संजय कपूर के तलाक को लेकर बवाल मचा है. दोनों बहुत पहले से अलग रह रहे हैं, लेकिन अबतक दोनों ने तलाक नहीं लिया. करिश्मा कपूर ने तलाक के लिए जिन कारणों का उल्लेख किया था उनके जवाब में संजय कपूर ने भी करिश्मा पर मतलबी और पैसे की लालची होने का आरोप लगाया है.
संजय ने कोर्ट को बताया है कि करिश्मा ने पैसे के लिए उनसे शादी की ऐशो आराम के लिए उन्हें अपने माता-पिता से अलग कर दिया. संजय के इन आरोपों पर रणधीर ने कहा, हमारे बारे में सब जानते है. हम दूसरे के पैसों पर नहीं जीते. हम आज जो भी हैं अपनी मेहनत और लगन से हैं. मैं कभी नहीं चाहता था कि करिश्मा संजय से शादी करे. मैं संजय के बारे में पहले से जानता था कि वो एक अय्याश किस्म का इंसान है. वो दूसरी औरतों के साथ रहता था. सब जानते हैं उसका चरित्र कैसा है मैं इस पर ज्यादा बात नहीं करना चाहता.
संजय ने अपने डिवोर्स पिटीशन में आरोप लगाया है कि करिश्मा ने एक पत्नी, बहू और मां की जिम्मेदारी कभी नहीं निभायी. संजय-करिश्मा की शादी 2003 में हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं समायरा और कियान. संजय और करिश्मा दोनों बच्चों की कस्टडी की मांग कर रहे हैं. पिटीशन में संजय ने करिश्मा पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. करिश्मा पर बच्चों का इस्तेमाल करके पैसे ऐंठने का भी आरोप लगाया है. इतना ही नहीं संजय ने कहा है, बच्चों को मेरे बीमार पिता से भी नहीं मिलने दिया. बच्चों का इतंजार करते-करते उनकी मौत हो गयी. रणधीर ने इन दोनों के रिश्तो पर उठ रहे सवाल को लेकर करिश्मा का खुलकर बचाव किया. उन्होंने माना कि यह सबसे बड़ी गलती थी जिसका नतीजा करिश्मा को भुगतना पड़ रहा है.