तमिल फिल्मों से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाली अभिनेत्री असिन ने फिल्म ‘गजनी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अपनी पहली ही फिल्म में वे अभिनेता सलमान खान संग रोमांस करती नजर आई थी. फिल्म को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. इसके बाद उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था. असिन आज माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा के साथ विवाह बंधन में बंधने वाली है. जानें असिन और राहुल शर्मा की शादी की कुछ खास बातें…
1. अक्षय को इस शादी का एक अहम हिस्सा माना जा रहा है. अक्षय ने ही दोनों को मिलवाया था. शादी का पहला इन्विटेशन भी अक्षय और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना को दिया गया था.
2. दोनों पिछले दो सालों से एकदूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों ने कभी मीडिया के सामने अपने अफेयर को लेकर कोई चर्चा नहीं की. अचानक असिन और राहुल की शादी की खबर ने सबको चौेका दिया था.
3. शादी के दौरान असिन जानीमानी डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के ऑउटफिट में नजर आयेंगी. शादी के बाद रिस्पेशन पार्टी मुबंई में 23 जनवरी को होगी.
4. 24 जनवरी को मुबंई में गैंड रिस्पेशन का आयोजन किया जायेगा जिसमें सिने-जगत के कलाकार भी शिरकत करेंगे.
5. दुसित देवरान के शेफ निशांत ने दोनों (असिन और राहुल) के लिए एक खास केक तैयार किया है. उनके कुकिंग की तारीफ़ महानायक अमिताभ बच्चन, रितिक रोशन से लेकर सैफ अली खान तक कर चुके हैं.