सुजैन ने ऋतिक से अलग होने का फैसला लिया
मुंबईः ऋतिक रौशन अपनी पत्नी सुजैन खान से तलाक ले रहे हैं. ऋतिक ने बयान जारी कर कहा है कि हम दोनों ( सुजैन और ऋतिक) ने तलाक लेने का फैसला किया है.ऋतिकके मुताबिक, सुजैन ने रिश्ता तोड़ने का फैसला किया है उन्होंने कहा, ‘सुजैन ने 17 साल पुराना रिश्ता खत्म करने का फैसला किया […]
मुंबईः ऋतिक रौशन अपनी पत्नी सुजैन खान से तलाक ले रहे हैं. ऋतिक ने बयान जारी कर कहा है कि हम दोनों ( सुजैन और ऋतिक) ने तलाक लेने का फैसला किया है.ऋतिकके मुताबिक, सुजैन ने रिश्ता तोड़ने का फैसला किया है उन्होंने कहा, ‘सुजैन ने 17 साल पुराना रिश्ता खत्म करने का फैसला किया है. यह पूरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल की घड़ी है. मैं मीडिया से अपील करता हूं कि इस समय हमारी प्रिवेसी को बरकरार रखें.मेरे प्रशंसक मेरे इस फैसले पर निराश ना हो और शादी पर भरोसा रखें . उन्होंने कहा कि यह वक्त मेरे लिये बहुत कठिन है 17 साल का रिश्ता तोड़ना इतना आसान नहीं होता.
गौरतलब है कि फिल्म काइट्स की रिलीज के वक्त से ही दोनों के बीच दरार की खबरें आ रही थी. समय- समय पर दोनों के बीच मतभेद की खबरें मीडिया पर छायी रहती थी. लेकिन दोनों के अलग होने के फैसले से ऋतिक के प्रशंसक काफी हैरान है.