profilePicture

किंग में शाहरुख खान से भिड़ेंगे अभिषेक बच्चन, जानिए उनके किरदार की पूरी कहानी

फिल्म 'किंग' में अभिषेक बच्चन विलेन का किरदार निभाएंगे. शाहरुख खान और सुहाना खान के साथ उनकी टक्कर देखने को मिलेगी. अमिताभ बच्चन ने इसकी पुष्टि की है.

By Sahil Sharma | July 23, 2024 9:00 PM
an image

शाहरुख खान और सुहाना खान की ‘किंग’

Bollywood : फिल्म ‘किंग’ लंबे समय से चर्चा में है. इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं और इसे सिद्धार्थ आनंद और गौरी खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. शाहरुख खान के एक्शन सीन्स को बहुत रियल दिखाने के लिए विदेशी स्टंट एक्सपर्ट्स की मदद ली जा रही है. फिल्म में उनके स्टंट्स और फाइट सीन्स को लेकर दर्शकों में बहुत उत्साह है.

अमिताभ बच्चन ने की पुष्टि

हाल ही में, अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के माध्यम से पुष्टि की है कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे. अभिषेक बच्चन इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाएंगे. अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट में अभिषेक के पिछले नेगेटिव रोल्स की तारीफ की और उन्हें शुभकामनाएं दीं. यह खबर फिल्म इंडस्ट्री में तेजी से फैल गई है और अब हर कोई अभिषेक के इस नए अवतार को देखने के लिए उत्सुक है.

Abhishek bachchan

Also read:Shah rukh khan: क्या ‘स्वदेस’ फिर से करेगी कमाल? जानिए क्या कहते हैं रोनी स्क्रूवाला

Also read:शाहरुख खान और सलमान-ऋतिक के बीच बॉक्स ऑफिस का महायुद्ध: कौन बनेगा फिल्म इंडस्ट्री का बादशाह?

अभिषेक बच्चन का किरदार

फिल्म में अभिषेक बच्चन का किरदार एक दमदार विलेन का होगा. इससे पहले भी अभिषेक ने कई फिल्मों में निगेटिव रोल निभाए हैं और अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है. ‘ब्रीद इनटू द शैडोज’, ‘रावण’ और ‘बिग बॉस’ जैसी फिल्मों में उनके नेगेटिव किरदारों को काफी सराहा गया है. अब ‘किंग’ में भी उनके इस नए अवतार को लेकर दर्शकों में उत्सुकता है.

यह एक्स (ट्विटर) पोस्ट है जिसने इस खबर की पुष्टि की है

विदेशी स्टंट एक्सपर्ट्स की मदद

फिल्म ‘किंग’ में शाहरुख खान के एक्शन सीन्स को और भी रियलिस्टिक बनाने के लिए विदेशी स्टंट एक्सपर्ट्स की मदद ली जा रही है. शाहरुख खान और सुहाना खान दोनों को इन स्टंट्स के लिए विशेष ट्रेनिंग भी दी जा रही है. फिल्म में दोनों के बीच कई रोमांचक और थ्रिलिंग सीन्स होंगे जो दर्शकों को सीट से बांधे रखेंगे.

शाहरूख खान और अभिषेक बच्चन के अलावा सुहाना खान भी इस फिल्म में नजर आने वाली है. ये उनका दूसरा प्रोजेक्ट होगा उन्होंने जोया अख्तर की फिल्म से लास्ट ईयर अपना डेब्यू किया था

Also read:सुहाना खान की धमाकेदार दुनिया, जानिए उनके फिल्मी सफर और लग्जरी जिंदगी के बारे में!

फिल्म इंडस्ट्री में हलचल

इस खबर के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई है. अभिषेक बच्चन के विलेन के रोल को लेकर हर कोई उत्सुक है. शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन की यह भिड़ंत फिल्म के लिए एक बड़ा आकर्षण बन गई है. इस फिल्म की रिलीज का सभी को बेसब्री से इंतजार है और यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है.

शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म ‘किंग’ में अभिषेक बच्चन विलेन के रोल में नजर आएंगे. अमिताभ बच्चन ने इसकी पुष्टि की है. फिल्म में विदेशी स्टंट एक्सपर्ट्स की मदद ली गई है.

Also read: Yrf spy universe: क्या ये तीन फिल्में बनाएंगी सबसे बड़ी पिक्चर?, यूनिवर्स में नये किरदार करेंगे कहानी को ओर भी मजेदार

Next Article

Exit mobile version