VIDEO : लूलिया वंतूर संग सलमान करेंगे रियेलिटी शो होस्ट
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और रोमानियाई अभिनेत्री लूलिया वंतूर की रिलेशनशिप की चर्चा लगातार सुर्खियों में हैं. लूलिया को सलमान की बहन अर्पिता खान की शादी में भी देखा गया था. अब इस पेयर को लेकर खबरें आ रही हैं कि दोनों जल्द ही रियेलिटी शो ‘द फर्म’ को होस्ट करते नजर आयेंगे. यह शो […]
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और रोमानियाई अभिनेत्री लूलिया वंतूर की रिलेशनशिप की चर्चा लगातार सुर्खियों में हैं. लूलिया को सलमान की बहन अर्पिता खान की शादी में भी देखा गया था. अब इस पेयर को लेकर खबरें आ रही हैं कि दोनों जल्द ही रियेलिटी शो ‘द फर्म’ को होस्ट करते नजर आयेंगे. यह शो इस साल के अंत तक ऑनएयर हो सकता है.
इस शो को स्वीडिश प्रोड्यूसर बना रहे हैं. यह यूके, यूएस और चीन समेत 40 देशों में प्रसारित होगा. इस शो में 12 सेलीब्रिटी प्रतिभागियों का एक समूह होगा जो खेत जातेंगे, जानवर पालेंगे और किसानों की तरह काम करेंगे. प्रतिभगियों को फिजिकल वर्क के हिसाब से जज किया जायेगा. खबरों की मानें तो सलमान को इस शो को कन्सेप्ट बेहद पसंद आया है.
सलमान इस शो का इंडियन वर्जन बनाने को लेकर विचार कर रहे हैं. वहीं लूलिया इसे अपने देश में टेलीकास्ट करने का प्लान बना रही है. सूत्रों के अनुसार सलमान और लूलिया शो के इंडियन वर्जन को होस्ट करते नजर आ सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो सलमान के फैंस के लिए यह वाकई खास होगा.
सलमान फिलहाल रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ को होस्ट कर रहे हैं. फिनाले में अब कुछ ही दिन बाकी है. इसके अलावा सलमान अपनी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ की भी शूटिंग कर रहे हैं जिसमें वे एक रेसलर की भूमिका में नजर आयेंगे.