इंटरटेनमेंट डेस्क
पोर्न फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सनी लियोन की पोर्नस्टार इमेज पीछे छूटती जा रही है. हाल के कुछ वाकये इस ओर इशारा करते हैं. हाल में एक टीवी चैनल में पत्रकार ने उनसे जैसे तीखे सवाल पूछे और उनका उन्होंने जिस शालीनता से जवाब दिया, उससेबॉलीवुड की बड़ी हस्तियों काउन्हें समर्थन मिला है, जो कभी उनसे दूरी बनाये रखने वाले माने जाते थे. यहां तक कि आमिर खान नेट्वीट कर उनके साथ काम करने में किसी तरह की आपत्ति नहीं होने की बात कही है. पत्रकार ने कई ऐसे तीखे सवाल किये लेकिन सनी लियोन ने सारे सवालों का जवाब पूरी शालीनता के साथ दिया. अंत में पत्रकार ने पूछ दिया कि मुझे लग रहा है कि इस इंटरव्यू को करके वो नैतिक रूप से भ्रष्ट हो रहे हैं. सनी ने जवाब दिया अगर आप चाहें तो मैं भी उठकर जा सकती हूं.
इस इंटरव्यू के प्रसारण के बाद सनी के बचाव में फिल्मी दुनिया के कई बड़ी हस्तियां ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया में आम लोग भी उनके समर्थन में आये. पत्रकार ने सनी लियोन से एक इंटरव्यू में सवाल किया था कि क्या आमिर उनके साथ काम करना पसंद करेंगे तो सनी ने जवाब दिया था, ‘‘शायद नहीं’ जब सनी से पूछा गया कि आमिर आपके साथ काम क्यों नहीं करेंगे तो उन्होंने जवाब दिया, ‘‘मेरी पृष्ठभूमि की वजह से?’ हालांकि उन्होंने कहा कि वह आमिर के साथ काम करना पसंद करेंगी.
इंटरव्यू लेने वाले ने सनी से यह भी पूछा, ‘‘इसका मतलब आप आमिर के साथ काम करना चाहती हैं लेकिन आमिर नहीं करेंगे.’ इस पर उनका जवाब था, ‘‘मैं नहीं जानती यह आपको उनसे पूछना होगा. मैं अब भी आमिर की प्रशंसक हूं और उनकी सारी फिल्में देखती हूं. इंटरव्यू के बाद आमिर ने ट्वीट किया, ‘‘सनी मुझे आपके साथ काम करके खुशी होगी. मुझे आपके अतीत से बिल्कुल भी दिक्कत नहीं है. यहीं नहीं सनी के समर्थन में ऋषि कपूर, आलिया भट्ट औरदीया मिर्जा भी आयीं.
पिछले दिनोंदेश के एक जाने माने पत्रकार ने भी सनी का इंटरव्यू किया था. उस दौरान सनी लियोन ने पिछले चार वर्ष के बॉलीवुड करियर पर जवाब देते हुए कहा था कि शुरुआती दौर में कोई अभिनेत्रियां उनके साथ स्टेज शेयर नहीं करना चाहती थीं. लेकिन अब धीरे-धीरे लोग उन्हें स्वीकार रहे हैं.
सनी ने यह भी कहा था कि जब मैं बतौर पोर्न स्टार के रूप में करियर की शुरुआत कर रही थी, तब भारतीय मूल के लोगों से काफी संख्या में हेट मेल आये थे. जब मुझे पहली बार भारत में बिग बॉस के लिए ऑफर आया तो मैं कुछ देर के लिए असमंजस में रही कि क्या भारत में लोग मुझे स्वीकार करेंगे, लेकिन मैं खासतौर से भारत में अपने फैन का शुक्रगुजार रहूंगी जिन्होंने मुझे स्वीकारा.