फरदीन बने पिता, मुमताज बनीं नानी
मुंबई : फरदीन खान पिता बन गये हैं. फरदीन की पत्नी नताशा ने 11 दिसंबर को बेटी को जन्म दिया. यह बात फरदीन की चचेरी बहन फराह अली खान ने ट्वीटर पर पोस्ट की. उन्होंने लिखा कि फरदीन और उनकी पत्नी नताशा के यहां बेटी दीयानी इसाबेला खान का जन्म हुआ है. नताशा अभिनेत्री मुमताज […]
मुंबई : फरदीन खान पिता बन गये हैं. फरदीन की पत्नी नताशा ने 11 दिसंबर को बेटी को जन्म दिया. यह बात फरदीन की चचेरी बहन फराह अली खान ने ट्वीटर पर पोस्ट की. उन्होंने लिखा कि फरदीन और उनकी पत्नी नताशा के यहां बेटी दीयानी इसाबेला खान का जन्म हुआ है. नताशा अभिनेत्री मुमताज की बेटी हैं. फरदीन फिल्म अभिनेता फिरोज खान के बेटे हैं वहीं नताशा अभिनेत्री मुमताज की बेटी हैं. दोनों ने दिसंबर 2005 में शादी की थी.फरदीन बने पिता, मुमताज बनीं नानी.