तुषार ने कहा,” वयस्क कॉमेडी को लेकर हंगामा क्यों होता है?
नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर वयस्क कॉमेडी फिल्मों में अक्सर नजर आते हैं और उनका कहना है कि उन्हें समझ नहीं आता है कि इस शैली की फिल्मों को लेकर इतनी हायतौबा क्यों मचायी जाती है. 39 वर्षीय अभिनेता ‘क्या कूल हैं हम’ और ‘क्या सुपर कूल हैं हम’ की अगली कडी की […]
नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर वयस्क कॉमेडी फिल्मों में अक्सर नजर आते हैं और उनका कहना है कि उन्हें समझ नहीं आता है कि इस शैली की फिल्मों को लेकर इतनी हायतौबा क्यों मचायी जाती है. 39 वर्षीय अभिनेता ‘क्या कूल हैं हम’ और ‘क्या सुपर कूल हैं हम’ की अगली कडी की फिल्म में नजर आने वाले हैं.
तुषार ने बताया, ‘ए प्रमाणपत्र वाली फिल्मों में हमेशा हिंसा, खून खराबा और अन्य वयस्क सामग्री परोसी जाती है लेकिन मुझे समझ में नहीं आता है कि वयस्क कॉमेडी की फिल्मों को लेकर इतना हंगामा क्यों होता है.’ तुषार की दूसरी वयस्क कॉमेडी फिल्म ‘मस्तीजादे’ ‘क्या कूल हैं हम 3′ फिल्म के प्रदर्शन के एक सप्ताह बाद प्रदर्शित होगी और अभिनेता इसको लेकर उत्साहित हैं.
फिल्म में आफताब शिवदसानी और मंदाना करीमी भी मुख्य भूमिका में हैं. उमेश गडगे के निर्देशन में बनी फिल्म ‘क्या कूल हैं हम 3′ इस शुक्रवार को सिनेमा घरों में प्रदर्शित हो रही है. इस फिल्म के अलावा तुषार अभिनेत्री सनी लियोन के साथ ‘मस्तीजादे’ में नजर आनेवाले हैं. यह फिल्म भी एडल्ट फिल्म होगी.