”Rocky Handsome” का टीजर रिलीज, सामने आया जॉन का दमदार लुक

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की आगामी फिल्‍म ‘रॉकी हैंडसम’ का टीजर रिलीज हो चुका है. जॉन इस फिल्‍म में धमाकेदार एकशन सीन करते नजर आ रहे हैं. फिल्‍म में श्रुति हासन और नतालिया कौर भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म के डायरेक्‍टर निशिकांत कामत हैं जिन्‍होंने इससे पहले जॉन को लेकर ‘फोर्स’ बना चुके हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 11:08 AM

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की आगामी फिल्‍म ‘रॉकी हैंडसम’ का टीजर रिलीज हो चुका है. जॉन इस फिल्‍म में धमाकेदार एकशन सीन करते नजर आ रहे हैं. फिल्‍म में श्रुति हासन और नतालिया कौर भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म के डायरेक्‍टर निशिकांत कामत हैं जिन्‍होंने इससे पहले जॉन को लेकर ‘फोर्स’ बना चुके हैं. फिल्‍म के निर्माता खुद जॉन हैं.

फिल्‍म में जॉन का लुक आपको हैरान करेगा. जॉन फिल्‍मों में अपने एक्‍शन सीन और स्‍टंट को लेकर जाने जाते हैं, लेकिन इस फिल्‍म का एक पहलू भावनात्‍मक होगा. फिल्‍म में एक सात साल की बच्‍ची का अपहरण हो जाता है. जॉन उस बच्‍ची को वापस लाने के लिए नियुक्‍त किये गये व्‍यक्ति के किरदार में नजर आयेंगे.

जॉन ने अपने एक बयान में कहा,’ एक्‍शन को अगर भावनाओं को सहारा न मिले तो वह कम असरदार होती है. फिल्‍म एक आदमी और छोटी बच्‍ची के बीच भावनाओं की डोर से बंधी एक कहानी है.’ जॉन ने इस फिल्‍म के लिए मार्शल आर्ट के विभिन्‍न प्रारुपों की ट्रेनिंग भी ली है. जॉन खतरनाक स्‍टंट करते नजर आ रहे हैं.

इस फिल्‍म के अलावा जॉन ‘फोर्स 2’ में भी नजर आयेंगे. फिल्‍म में पहली बार वे अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्‍हा संग काम करते दिखाई देंगे.

Next Article

Exit mobile version