बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ कल रिलीज होनेवाली है. फिल्म में ‘लंचबॉक्स’ से खासा सुर्खियां बटोर चुकी अभिनेत्री निमरत कौर भी हैं. यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित हैं. अक्षय इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित है और फिल्म के प्रमोशन को लेकर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छुयेगी साथ ही एक सच्ची घटना से रुबरु करायेगी. जानें इस फिल्म में क्या है खास…
1. अक्षय कुमार : अक्षय कुमार खुद में एक बड़ा नाम है. वे एक ऐसे अभिनेता है जो अपनी फिल्मों में दर्शकों को हमेशा कुछ नया परोसने की कोशिश करते हैं. सलमान खान ने भी उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि अक्षय अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए लगातार मेहनत करते हैं और दर्शकों के लिए कुछ अलग करते हैं. पिछले साल अक्षय फिल्म ‘बेबी’ में नजर आये थे जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था.
2. निमरत कौर : निमरत ने फिल्म ‘लंचबॉक्स’ से खासा तारीफें हासिल की थी. इस फिल्म के लिए समीक्षकों ने भी खूब सराहा था. उनके फैंस के लिए यह निमरत का एक बड़ा तोहफा होगा. इस फिल्म में निमरत ने अक्षय की पत्नी का किरदार निभाया है.
3. कहानी : फिल्म की कहानी वर्ष 1990 में इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत में रह रहे भारतीयों को वहां से सुरक्षित निकाले जाने की वास्तविक कहानी पर आधारित है. यह युद्ध पर आधारित फिल्म नहीं है और न ही विध्वंस पर आधारित है. यह सिर्फ एक ऐसी कहानी है जो युद्ध प्रभावित क्षेत्र से लोगों को बचाने की एक मार्मिक कहानी को बयां करता है.
4. संगीत : फिल्म के गानों को अमाल मल्लिक और अंकित तिवारी ने कंपोज किया है. फिल्म का एक गाना ‘सोच न सके…’ दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय हुआ है. इसके अलावा भी फिल्म के कई और गाने दर्शकों को पसंद आयेंगे.
5. पहली बार अक्षय-निमरत : अक्षय कुमार और निमरत कौर पहली बार दोनों ऑनस्क्रीन रोमांस करते नजर आयेंगे. दोनों की जोड़ी इससे पहले कभी किसी फिल्म में नजर नहीं आई थी.