1 करोड़ 90 लाख फैंस के साथ ट्विटर के शहंशाह बने बिग बी

मुंबई : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के ऐसे पहले सेलिब्रिटी बन गए हैं जिनके लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक करोड 90 लाख फॉलोअर हैं. बच्चन का ट्विटर अकाउंट मई 2010 में सक्रिय हुआ था और तब से अभिनेता के लिए यह प्रशंसकों से जुडने और उनसे बातचीत करने का एक माध्यम बना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2016 1:46 PM

मुंबई : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के ऐसे पहले सेलिब्रिटी बन गए हैं जिनके लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक करोड 90 लाख फॉलोअर हैं. बच्चन का ट्विटर अकाउंट मई 2010 में सक्रिय हुआ था और तब से अभिनेता के लिए यह प्रशंसकों से जुडने और उनसे बातचीत करने का एक माध्यम बना हुआ है.

अपने प्रतिद्वंद्वियों शाहरुख खान (1.75 करोड), आमिर खान (1.62 करोड), सलमान खान (1.58 करोड) और प्रियंका चोपडा (1.25 करोड) को पछाडते हुए 73 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या में एक नया मुकाम बनाया.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘ट्विटर पर अपने 1.9 करोड प्रशंसकों को रिट्वीट करने की उत्सुकता में ‘सत्ते पे सत्ता’ का 34 साल भी भुला बैठा.’

‘सत्ते पे सत्ता’ एक एक्शन प्रधान हास्य फिल्म थी जो 1954 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘सेवन ब्राइड्स फॉर सेवन ब्रदर्स’ से प्रेरित थी. राज एन सिप्पी निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा हेमा मालिनी, अमजद खान और सचिन मुख्य भूमिका में थे. बच्चन ने अब तक 47.5 हजार ट्वीट्स किए हैं.

Next Article

Exit mobile version