फिर दिखे सलमान-कैटरीना साथ-साथ

इंटरटेंनमेंट डेस्क लम्बे अर्से के बाद सलमान अपने पुरानी गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ के साथ दिखे. "बिग बॉस 9" के फाइनल शो में कैटरीना कैफ "फितूर" के प्रचार के बहाने पहुंची. इस दौरान सलमान के साथ वे बिलकुल सहज नजर आयीं. वहीं सलमान ने कैटरीना कैफ का स्वागत करते हुए उन्हें ‘‘सबसे मजबूत महिलाओं में से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2016 5:19 PM

इंटरटेंनमेंट डेस्क

लम्बे अर्से के बाद सलमान अपने पुरानी गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ के साथ दिखे. "बिग बॉस 9" के फाइनल शो में कैटरीना कैफ "फितूर" के प्रचार के बहाने पहुंची. इस दौरान सलमान के साथ वे बिलकुल सहज नजर आयीं. वहीं सलमान ने कैटरीना कैफ का स्वागत करते हुए उन्हें ‘‘सबसे मजबूत महिलाओं में से एक’’ बताया.
उन्होंने कहा, ‘‘उस समय तुम सिर्फ 16 वर्ष की थी जब तुमने इंडस्ट्री में कदम रखा था और अब यहां तक पहुंची. यह सब तुम्हारी कड़ी मेहनत का नतीजा है.शो के दौरान सलमान कैटरीना के साथ मजाक करती नजर आयीं. सलमान ने कैटरीना को कहा कि पूरा देश आपका दीवाना है और मैे भी आपका दीवाना हूं.
रणबीर कपूर से हुआ था ब्रेकअप
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक कैटरीना का रणबीर के साथ ब्रेक अप हो गया है. इसके बाद उन्होंने सलमान के साथ मुलाकात भी की. सलमान और कैटरीना का प्यार किसी से छुपा नहीं है. शुरुआती दिनों में ये सलमान ही थे जिन्होंने कैटरीना को बॉलीवुड की दुनिया में पांव जमाने में मदद की.
लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सलमान व कैटरीना का रिश्ता कितनी दूर पहुंच पाता है. उधर रणबीर-कैटरीना के बीच हुए ब्रेकअप के कई कारण बताये जा रहा है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि रणबीर के मां -पिता (ऋषि-नीतू) इस रिश्ते से खुश नहीं थे. वहीं रणबीर दीपिका की नजदीकियां बढ़ती जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version