रजनीकांत को पद्म विभूषण, प्रियंका, खेर पद्म विजेताओं में

नयी दिल्ली : सुपरस्टार रजनीकांत और शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी को आज देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण के लिए चुना गया. वहीं अनुपम खेर, उदित नारायण, प्रियंका चोपडा और अजय देवगन पद्म पुरस्कार पाने वाले बॉलीवुड सितारों में शामिल हैं. अपने जमाने के सबसे प्रतिष्ठित अभिनेताओं में शामिल रजनीकांत (65) को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2016 3:45 PM

नयी दिल्ली : सुपरस्टार रजनीकांत और शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी को आज देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण के लिए चुना गया. वहीं अनुपम खेर, उदित नारायण, प्रियंका चोपडा और अजय देवगन पद्म पुरस्कार पाने वाले बॉलीवुड सितारों में शामिल हैं. अपने जमाने के सबसे प्रतिष्ठित अभिनेताओं में शामिल रजनीकांत (65) को पहले ही पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा जा चुका है.

इस घोषणा पर उनकी बेटी सौंदर्या ने ट्वीट करके कहा ‘‘गौरवांवित बेटी….अप्पा अब पद्म विभूषण हैं.” के बालचंदर की फिल्म ‘अपूर्व रागंगल’ के साथ वर्ष 1975 में अपने फिल्मी सफर की शुरआत करने वाले रजनीकांत ने फिर पीछे मुडकर नहीं देखा और उनका स्टारडम आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. तमिल सुपरस्टार ने हिंदी, तेलुगू, कन्नड, मलयालम और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है.

ठुमरी को लोकप्रिय बनाने के लिए गिरिजा देवी (86) को इससे पहले पद्म श्री और पद्म भूषण सम्मानों से नवाजा जा चुका है. खेर ने तीन दशक के अपने करियर में कई उत्कृष्ट चरित्र भूमिकाएं निभायी हैं और उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया जायेगा. 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाले पार्श्व गायक उदित नारायण को भी पद्म भूषण दिया जायेगा.

‘सारांश’ के अभिनेता ने कहा कि इसकी घोषणा से वह ‘‘खुश, विनीत और सम्मानित” महसूस कर रहे हैं. खेर ने ट्वीट कर कहा ‘‘एक निर्वासित कश्मीरी पंडित के बेटे को उसकी कड़ी मेहनत के लिए आज प्रतिष्ठित पद्म भूषण मिला है जिन्होंने एक छोटे शहर में वन विभाग में क्लर्क का काम किया. मेरे देश को शुक्रिया.”

Next Article

Exit mobile version