बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जल्द ही आगामी फिल्म ‘जय गंगाजल’ में महिला एसपी आभा माथुर के किरदार में नजर आयेंगी. फिल्म में डायरेक्टर प्रकाश झा भी एक्टिंग करते दिखाई देंगे. वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रियंका ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बाकी पुलिस अधिकारियों के साथ राष्ट्रगान गाती नजर आ रही हैं.
यह फिल्म वर्ष 2003 की ‘गंगाजल’ की रीमेक है. ‘गंगाजल’ में अजय देवगन ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसमें प्रियंका दमदार डायलॉग बोलती नजर आ रही है. इस फिल्म को लेकर प्रियंका खासा उत्साहित हैं. इससे पहले प्रियंका फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ से दर्शकों को दिल जीत चुकीं हैं.
फिल्म आगामी 4 मार्च को रिलीज हो रही है. जारी वीडियो में प्रियंका ने खुद राष्ट्रगान गाया है.